नई दिल्ली: नक्सलियों को घेरने के लिए तीन तरफ से रणनीति; ठिकाना बदल रहे नक्सली
New Delhi: Three-pronged strategy to surround Naxalites; Naxalites are changing their hideouts

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. बस्तर में माओवादियों के खिलाफ पिछले एक साल में जो एक्शन हुआ है, उससे नक्सली पूरी तरह से बैकफुट पर हैं, ऐसे में कभी एक साथ ग्रुप में चलने वाले नक्सली अब टुकड़ियों में बंट चुके हैं, लेकिन नक्सली अब जितना सोच रहे हैं फोर्स उनसे उतना आगे चल रही है.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. बस्तर में माओवादियों के खिलाफ पिछले एक साल में जो एक्शन हुआ है, उससे नक्सली पूरी तरह से बैकफुट पर हैं, ऐसे में कभी एक साथ ग्रुप में चलने वाले नक्सली अब टुकड़ियों में बंट चुके हैं, लेकिन नक्सली अब जितना सोच रहे हैं फोर्स उनसे उतना आगे चल रही है. ऐसे में अब सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरने के लिए व्यापक अभियान के साथ रणनीति बनाई है. इसलिए अब नक्सलियों को घेरने के लिए तीन तरफ से रणनीति बन रही है. महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ कॉरिडोर को सील करके अब नक्सलियों को घेरने का प्लान बनाया गया है, जो एक बड़ी रणनीति मानी जा रही है.
एमपी-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में ऐसे हो रहा काम
दरअसल, बस्तर में लगातार हो रहे बड़े ऑपरेशनों के बात नक्सली छोटी-छोटी टुकड़ियों में बंटकर भागने में लगे हैं, लेकिन वह दोबारा से फिर से बस्तर में एंट्री न ले इसके लिए तीनों तरफ से घेरने की रणनीति पर काम हो रहा है. मध्य प्रदेश में हाक फोर्स, महाराष्ट्र में सी-60 कमांडो और छत्तीसगढ़ में डीआरजी नक्सलियों को घेरने में जुटी है. ऐसे में हाल ही में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हुई इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन मीट में नक्सलियों के खिलाफ यह नया प्लान बनाया गया है, जिसमें तीनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने इस रणनीति पर मुहर लगाई है. यानि अब नक्सली भागने की कोशिश करेंगे भी तो जाएंगे कहा, क्योंकि इसी इलाके में नक्सली छिपते हैं, ऐसे में यहां बड़ा एक्शन प्लान होगा
ठिकाना बदल रहे नक्सली
बता दें कि नक्सली लगातार ठिकाना बदल रहे हैं, ऐसे में पुलिस ने भी तीनों राज्यों के अंदरूनी हिस्सों में मूवमेंट बढ़ा दिया है. क्योंकि नक्सली पहले बड़ी टुकड़ियों में जंगलों में डेरा जमाकर रखते थे, लेकिन अब वह छोटी-छोटी टुकड़ियों में बंटकर सीमावर्ती इलाकों में छिपना शुरू कर चुके हैं, क्योंकि सुरक्षाबलों ने पूरे जंगल में अपनी पकड़ बना ली है. इसलिए नक्सलियों को लगातार घेरा भी इसलिए जा रहा है ताकि वह आत्मसमर्पण कर दें और सीधी झड़प न हो.
दरअसल, महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की यह प्लानिंग है कि तीनों राज्यों में कही से भी नक्सलियों को कोई मौका नहीं मिलना चाहिए, ऐसे में वह जहां भी छिपे हैं उन्हें अब बाहर आना ही पड़ेगा या फिर सर्मपण करना होगा. इसलिए सीमाओं पर कड़ी निगरानी कर दी गई है. ताकि नक्सलियों को घेरा जा सके.