मुंबई : पुलिस को खुली छूट दे दी जाए तो वह एक ही दिन में समाज में आपराधिक गतिविधियां खत्म कर सकती हैं - संजय शिरसाट

Mumbai: If the police is given a free hand, it can end criminal activities in the society in a single day - Sanjay Shirsat

मुंबई : पुलिस को खुली छूट दे दी जाए तो वह एक ही दिन में समाज में आपराधिक गतिविधियां खत्म कर सकती हैं - संजय शिरसाट

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि पुलिसकर्मी कभी-कभी अपराधों में संलिप्त पाये जाते हैं. छत्रपति संभाजीनगर के प्रभारी मंत्री शिरसाट ने यह भी कहा कि अगर पुलिस को खुली छूट दे दी जाए तो वह एक ही दिन में समाज में आपराधिक गतिविधियां खत्म कर सकती हैं. पुलिस विभाग राज्य के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है और फिलहाल इसका प्रभार स्वयं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास है.

मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि पुलिसकर्मी कभी-कभी अपराधों में संलिप्त पाये जाते हैं. छत्रपति संभाजीनगर के प्रभारी मंत्री शिरसाट ने यह भी कहा कि अगर पुलिस को खुली छूट दे दी जाए तो वह एक ही दिन में समाज में आपराधिक गतिविधियां खत्म कर सकती हैं. पुलिस विभाग राज्य के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है और फिलहाल इसका प्रभार स्वयं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास है. सामाजिक न्याय मंत्रालय का कामकाज संभालने वाले शिरसाट औरंगाबाद (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनका यह बयान शहर के एक व्यवसायी के घर से डकैतों के एक गिरोह ने 5.5 किलोग्राम सोना और 32 किलोग्राम चांदी लूट लेने के दो हफ्ते बाद आया है.

 

Read More नागपुर : एमवीए सरकार के कार्यकाल के दौरान महायुति नेताओं को फंसाने की साजिश की जांच के लिए एसआईटी का गठन

डकैत दूसरे राज्यों से नहीं आते- शिरसाट
जब उनसे पूछा गया कि क्या पुलिस आपराधिक गतिविधियों में शामिल है, तो शिरसाट ने कहा, ‘‘कभी-कभी हम अपराधों में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाते हैं. डकैत दूसरे राज्यों से नहीं आते और पुलिस के पास उनके बारे में कम से कम कुछ जानकारी तो होती ही है. अगर पुलिस तय कर ले और उन्हें खुली छूट दे दी जाए तो वह 24 घंटे में ही अपराध खत्म कर सकती है.’’

Read More महाराष्ट्र : रिश्वतखोरी के आरोप में आईआरएस के दो अधिकारियों समेत सात लोग गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम नेता खुली छूट देते हैं तो ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. लेकिन जब ऐसी घटनाएं होती हैं तो हम कह सकते हैं कि उनकी (पुलिस की) संलिप्तता है.’’ शिरसाट ने बताया कि पुलिस ने अब तक व्यापारी के घर से लूटे गये सोने में से 320 ग्राम सोना बरामद कर लिया है. उन्होंने पूछा, ‘‘बाकी सोना कहां गया?’’

Read More पुणे : साइबर अपराधियों ने पीड़ितों के विभिन्न बैंक खातों से ₹58 लाख की राशि उड़ा ली

इस बीच, शिरसाट के बेटे ने यहां होटल खरीदे जाने में शामिल धन के स्रोत पर विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) के सवाल उठाने पर मंत्री ने कहा कि 67 करोड़ रुपये की संपत्ति 75 फीसदी ऋण लेकर खरीदी जा रही है.
शिरसाट ने पूछा- हमारे बच्चों को व्यवसाय नहीं करना चाहिए?
  

Read More महाराष्ट्र: मराठवाड़ा और पश्चिम विदर्भ में हो सकती है बारिश!