नई दिल्ली : तुर्किए के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा; इंडिगो को 3 महीने का एक्सटेंशन
New Delhi : Anger across the country against Turkey; 3 months extension to Indigo
पाकिस्तान के समर्थन में खड़े तुर्किए के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। पहले सरकार ने तुर्की की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए सुरक्षा मंजूरी को रद कर दिया था। अब डीजीसीए ने इंडिगो से 3 महीने में तुर्किए एयरलाइंस के साथ डंप लीजिंग को खत्म करने के लिए कह दिया है। दरअसल इंडिगो तुर्किए एयरलाइंस के दो बोइंग 777 विमानों का डंप लीज पर संचालन करती है।
नई दिल्ली : पाकिस्तान के समर्थन में खड़े तुर्किए के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। पहले सरकार ने तुर्की की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए सुरक्षा मंजूरी को रद कर दिया था। अब डीजीसीए ने इंडिगो से 3 महीने में तुर्किए एयरलाइंस के साथ डंप लीजिंग को खत्म करने के लिए कह दिया है। दरअसल इंडिगो तुर्किए एयरलाइंस के दो बोइंग 777 विमानों का डंप लीज पर संचालन करती है। ये बी777-300 ईआर विमान हैं। इंडिगो की ये डंप लीज 31 मई को समाप्त होने वाली थी, लेकिन एयरलाइंस ने सरकार से 6 महीने के एक्सटेंशन की मांग की थी।
3 महीने का मिला एक्सटेंशन
इंडिगो की मांग को डीजीसीए ने खारिज कर दिया। हालांकि यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसका ध्यान रखते हुए इंडिगो को 3 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है। ये एक्सटेशन 31 अगस्त तक मान्य रहेगा। इसके बाद इंडिगो को अपना करार तोड़ना पड़ेगा।
इंडिगो ने दलील दी थी कि 31 मई को डंप लीज समाप्त होने से उड़ानों में व्यवधान उत्पन्न होगा और इसका असर यात्रियों पर पडे़गा। नागरिक विमानन महानिदेशालय ने इसी का ध्यान रखते हुए 3 महीने का एक्सटेंशन दिया है।
तुर्किए के खिलाफ देशवासी एकजुट
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई की थी। तुर्किए ने इसकी निंदा की थी और पाकिस्तान के प्रति समर्थन जाहिर किया था। इसके बाद तुर्किए के साथ सभी संबंधों पर सरकार अधिक ध्यान दे रही है।
कई ट्रैवल एजेंसियों ने तुर्किए की शेड्यूल ट्रिप को देशहित कैंसिल कर दिया था और कई संगठनों ने भी लोगों से तुर्किए न जाने की अपील की थी। भारत ने पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने रखने के लिए सांसदों के जिस डेलिगेशन को भेजा है, वह भी तुर्किए नहीं जाएगा।


