चारधाम यात्रा के पहले दो सप्ताह में पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या में 31 प्रतिशत की गिरावट
There has been a 31 percent drop in the number of devotees in the first two weeks of the Char Dham Yatra as compared to last year
By: Online Desk
On
उत्तराखंड में इस साल चारधाम यात्रा के पहले दो सप्ताह में पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या में 31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। देहरादून स्थित ‘एसडीसी फाउंडेशन’ नामक एक पर्यावरण संगठन के विश्लेषण में यह तथ्य सामने आया है। फाउंडेशन के अनुसार, इस वर्ष 30 अप्रैल से 13 मई तक कुल 6,62,446 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन किए जबकि 2024 में यात्रा के पहले दो सप्ताह 10 मई से 23 तक 9,61,302 श्रद्धालु हिमालयी मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंचे थे।
देहरादून : उत्तराखंड में इस साल चारधाम यात्रा के पहले दो सप्ताह में पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या में 31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। देहरादून स्थित ‘एसडीसी फाउंडेशन’ नामक एक पर्यावरण संगठन के विश्लेषण में यह तथ्य सामने आया है। फाउंडेशन के अनुसार, इस वर्ष 30 अप्रैल से 13 मई तक कुल 6,62,446 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन किए जबकि 2024 में यात्रा के पहले दो सप्ताह 10 मई से 23 तक 9,61,302 श्रद्धालु हिमालयी मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंचे थे।
इस साल इस अवधि के दौरान चारधाम के दर्शन के लिए 2,98,856 श्रद्धालु कम पहुंचे जो 31 प्रतिशत की गिरावट है। ‘एसडीसी फाउंडेशन’ के प्रमुख अनूप नौटियाल इस अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में कमी के लिए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को जिम्मेदार मानते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हाल के सप्ताहों में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े सैन्य तनाव ने निश्चित रूप से जनभावनाओं और यात्रा करने के उनके विश्वास को प्रभावित किया है। इस दौरान खासतौर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान आदि राज्यों से तीर्थयात्रियों की संख्या में गिरावट आयी।’’

