भिवंडी में लावारिश मिला एक दिन का नवजात... केस दर्ज कर कुमाता की तलाश में जुटी पुलिस

A one day old newborn found abandoned in Bhiwandi... Police registered a case and started searching for Kumata

भिवंडी में लावारिश मिला एक दिन का नवजात... केस दर्ज कर कुमाता की तलाश में जुटी पुलिस

भिवंडी के भादवड़ गांव में पुलिस ने एक दिन का फेंका गया लावारिश पुरुष जाती का अभ्रक बरामद किया है। जो फिलहाल स्वस्थ्य है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कुमाता पर केस दर्जकर उसकी तलाश में जुट गई है। इस घटना को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है। पुलिस के अनुसार शांतिनगर पुलिस को स्थानीय भादवड़ इलाके में स्थित कानिफ नाथ मंदिर के पुजारी ने 17 अक्टूबर को सूचना दी कि उनके मंदिर के पीछे मैदान में एक दिन का पुरुष जाती का बच्चा फेंका हुआ है।

भिवंडी : भिवंडी के भादवड़ गांव में पुलिस ने एक दिन का फेंका गया लावारिश पुरुष जाती का अभ्रक बरामद किया है। जो फिलहाल स्वस्थ्य है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कुमाता पर केस दर्जकर उसकी तलाश में जुट गई है। इस घटना को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है। पुलिस के अनुसार शांतिनगर पुलिस को स्थानीय भादवड़ इलाके में स्थित कानिफ नाथ मंदिर के पुजारी ने 17 अक्टूबर को सूचना दी कि उनके मंदिर के पीछे मैदान में एक दिन का पुरुष जाती का बच्चा फेंका हुआ है।

सूचना के बाद पुलिस ने 4 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे को बरामद कर लिया है। इस दौरान बरामद बच्चा जैसे पुलिस से सहज ही सवाल कर रहा था क्या है मेरा पाप, कौन है मेरा बाप जो मुझे इस प्रकार फेंक दिया गया है। बरामद नवजात को इलाज के लिए आईजी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह फिलहाल स्वास्थ्य है।

Read More मुंबई के एंटॉप हिल इलाके में पालतू कुत्ते पर बेरहमी से हमला किया गया।

इधर शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में पुलिस हवलदार सचिन जगताप की शिकायत पर अज्ञात आरोपी पर सीआर नंबर 1615/2024 में बीए- नएस 2023 के कालम 93 के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश में सरगर्मी से जुट गई है।

Read More मुंबई : शेयर बाजार में निवेश पर आकर्षक रिटर्न का वादा करके एक महिला से कथित तौर पर 2.85 करोड़ रुपये की ठगी 

पुलिस ने बताया कि जिस समय बच्चा बरामद हुआ था वह मात्र दो घंटे पहले ही पैदा हुआ था। पुलिस को आशंका है कि उक्त बरामद बच्चा प्रेम प्रसंग के तहत नाजायज तरीके से पैदा हुआ होगा। जिसे अपनाने के बजाय समाज की भय से उसकी मां ने उसे सुनसान जगह पर फेंक दिया है।

Read More कल्याण: 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धरे गए राजस्व सहायक, तहसीलदार कार्यालय में मचा हड़कंप, दर्ज हुई FIR

 

Read More हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को ब्योरा पेश करने का दिया आदेश