अमरावती जेल के बाहर धमाके... आयुक्त और डीसीपी सहित बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर

Blast outside Amravati jail... Bomb disposal squad including commissioner and DCP at the spot

अमरावती जेल के बाहर धमाके... आयुक्त और डीसीपी सहित बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर

अमरावती सेंट्रल जेल के अंदर शनिवार (6 जुलाई) की रात लगभग 8:30 बजे जोरदार धमाके हुए. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हादसे की जानकारी मिलते ही अमरावती सीपी-डीसीपी और बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.  

मुंबई :  अमरावती सेंट्रल जेल के अंदर शनिवार (6 जुलाई) की रात लगभग 8:30 बजे जोरदार धमाके हुए. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हादसे की जानकारी मिलते ही अमरावती सीपी-डीसीपी और बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.  

बताया जा रहा है कि बैरक नंबर छह और सात के बाहर देसी बम से यह धमाके हुए. इस घटना के बाद जेल परिसर में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही जेल के अधिकारियों और अमरावती के पुलिस आयुक्त और डीसीपी सहित बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचे.

घटना की जांच के लिए फौरन ही फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. अमरावती के पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि किसी बॉल के माध्यम से पटाखा या बम पड़ोस के हाईवे की पुलिया के ऊपर से फेंका गया है. फेंकने वाला शख्स कौन है और इसके पीछे का कारण क्या है. इसकी फिलहाल जांच जारी है.

Read More महाराष्ट्र : मंत्रालय की छठी मंजिल पर प्रवेश प्रतिबंध!

पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने बताया कि पहले जिस तरह गेंद में गांजा पाया जाता था. इसी तरह जिला जेल में प्लास्टिक की गेंद के आकार की बम जैसी वस्तु मिलने की खबर है.  उन्होंने यह भी बताया कि जेल के अंदर प्लास्टिक की गेंद में दो पटाखे जैसी वस्तुएं फेंकी गई थीं. एक पटाखा देर रात फूटा था. 

Read More महाराष्ट्र : आज कार्यालय तोड़ा है, कल घर में चोरी करेंगे - रोहित पवार

पुलिस फिलहाल इस बात की जांच करने में जुटी है कि अमरावती सेंट्रल जेल के अंदर बम जैसी वस्तु फेंकने के पीछे आखिर क्या वजह है. इसके लिए पुलिस अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं. पुलिस का कहना है कि विस्फोटक के लिए किस चीज का इस्तेमाल किया गया, यह जानने के लिए फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है. अब जांच के बाद ही तय हो पाएगा कि विस्फोटक फेंकने वाले ने किस मटेरियल का इस्तेमाल किया है.  

Read More मार्च में हो सकता है मुंबई महानगरपालिका चुनाव