डिप्टी सीएम फडणवीस का पीए बताकर 15 लाख ठगे... 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

15 lakh cheated by pretending to be PA of Deputy CM Fadnavis... Case registered against 2 accused

डिप्टी सीएम फडणवीस का पीए बताकर 15 लाख ठगे... 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई की मरीनड्राइव पुलिस ने IPC की धारा 170, 419, 420 और 34 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में आरोपी सुहास महाडिक के ख़िलाफ़ इसके पहले भी एक मामला मुंबई के आग्रीपाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज है.

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का पीए बताकर फ्रॉड करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दो आरोपियों पर 15 लाख के फ्रॉड का आरोप है. इन आरोपियों ने सोसाइटी का काम करके देने के नाम पर फ्रॉड किया. आरोपियों की पहचान सुहास महाडिक और किरण पाटील के रूप में हुई है.

मुंबई की मरीनड्राइव पुलिस ने IPC की धारा 170, 419, 420 और 34 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में आरोपी सुहास महाडिक के ख़िलाफ़ इसके पहले भी एक मामला मुंबई के आग्रीपाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज है.

Read More महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने 33788 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश कीं...