बिल पास करवाने के लिए अधिकारी ने 50 हजार रुपये मांगी रिश्वत... सीबीआई ने जाल बिछाकर ऐसे पकड़ा

Officer asked for bribe of Rs 50,000 to get the bill passed... CBI laid a trap and caught him like this

बिल पास करवाने के लिए अधिकारी ने 50 हजार रुपये मांगी रिश्वत...  सीबीआई ने जाल बिछाकर ऐसे पकड़ा

सीबीआई ने बताया कि 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार को वेस्टर्न रेलवे, मुंबई स्थित डीआरएम ऑफिस में तैनात चीफ ऑफिस सुपरिटेंडेंट संजय वाघेला को गिरफ्तार किया है। सीबीआई का कहना है कि रेलवे के आरोपी अधिकारी को उस वक्त पकड़ा गया।

मुंबई : रेलवे में माल सप्लाई करने वाली कंपनियों से उनके बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। इसी तरह का एक मामला पश्चिमी रेलवे में मुंबई सेंट्रल के डीआरएम ऑफिस के एकाउंट्स डिपार्टमेंट से सामने आया है।

जहां एक कंपनी द्वारा वेस्टर्न रेलवे को सप्लाई किए गए 4.80 करोड़ रुपये के माल के बिलों की पेमेंट लेने के लिए जब यहां के प्रोसेसिंग ऑफिसर से संपर्क किया गया।

Read More माहिम बीच के पास के निवासियों ने बढ़ते उपद्रव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

तब उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधि से बिलों को समय रहते पास करने की एवज में प्रति एक लाख रुपये पर 100 रुपये की रिश्वत मांगी। जो की करीब 50 हजार रुपये बैठी। इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी गई। सीबीआई ने जाल बिछाकर रेलवे के आरोपी अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई ने बताया कि 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार को वेस्टर्न रेलवे, मुंबई स्थित डीआरएम ऑफिस में तैनात चीफ ऑफिस सुपरिटेंडेंट संजय वाघेला को गिरफ्तार किया है। सीबीआई का कहना है कि रेलवे के आरोपी अधिकारी को उस वक्त पकड़ा गया।

Read More ठाणे : एंटी नारकोटिक्स इन एक्शन... दो अलग अलग मामलों में लगभग 11 लाख के अम्लीय पदार्थ जब्त !

जब वह 50 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे। इस मामले में उनके कई ठिकानों पर छापे भी मारे गए हैं। सीबीआई ने बताया कि इस मामले में वेस्टर्न रेलवे के लिए जरूरत के मुताबिक विभिन्न तरह के सामान की सप्लाई करने वाली एक निजी कंपनी ने अपने 4.80 करोड़ रुपये के तीन बिलों की पेमेंट कराने के लिए मुंबई सेंट्रल डीआरएम ऑफिस के अकाउंट डिपार्टमेंट में संपर्क किया। यह कंपनी पश्चिमी रेलवे के लिए नियमित रूप से माल की सप्लाई करती है। 

Read More Mahim Dargah मखदूम शाह बाबा दरगाह पर उर्स 2024 के उद्घाटन पर मुंबई पुलिस की सलामी & संदल

आरोप है कि जब इन तीन बिलों के भुगतान के लिए कंपनी के प्रतिनिधि ने यहां आरोपी अधिकारी से संपर्क किया। तब आरोपी ने उनसे कुल पेमेंट में प्रति लाख रुपये पर 100 रुपये रिश्वत के रूप में देने की मांग रखी। रिश्वत की यह रकम आरोपी से 50 हजार रुपये मांगी गई।

Read More कल्याण-डोंबिवली में आवारा कुत्तों के हमले;  जनवरी से अक्टूबर तक 18,705 लोग शिकार; कुत्ते के काटने से युवक की मौत 

कंपनी से कहा गया कि अगर वह अपने चार करोड़ 80 लाख रुपये के इन तीन बिलों की पेमेंट रेलवे से जल्दी से जल्दी लेना चाहते हैं तो उन्हें यह सुविधा शुल्क देना ही होगा। आरोपी को यह गलत लगा। उसने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी।

सीबीआई ने मामले की प्राथमिक छानबीन करते हुए मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को उस वक्त दबोच लिया। जब वह कथित रूप से रिश्वत की रकम ले रहा था। इसके साथ ही सीबीआई ने आरोपी के दो ठिकानों पर छापेमारी भी की। जहां सीबीआई को कई तरह के अहम दस्तावेज मिले हैं। मामले में सीबीआई की जांच जारी है।