मुंबई में फिर उठा मस्जिद लाउडस्पीकर मुद्दा, पुलिस शिकायत पर एक्शन नहीं, तो हाई कोर्ट सख्त

The Bombay High Court observed the seriousness of noise pollution and said that there is a need for the police to take concrete steps on the complaints registered related to it

मुंबई में फिर उठा मस्जिद लाउडस्पीकर मुद्दा, पुलिस शिकायत पर एक्शन नहीं, तो हाई कोर्ट सख्त

मस्जिद के लाउड स्पीकर के शोर से परेशान महिला की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद मुंबई के जोन-12 के डीसीपी को तलब किया था। मामला कांदिवली के लक्ष्मी नगर इलाके में स्थित गौसिया मस्जिद के लाउड स्पीकर के शोर से जुड़ा है, जिससे परेशान पेशे से वकील रीना रिचर्ड ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

मुंबईः बॉम्बे हाई कोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए कहा कि इससे संबंधित दर्ज की गईं शिकायतों पर पुलिस को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। हाई कोर्ट ने यह बात कांदिवली पूर्व में गौसिया मस्जिद के लाउडस्पीकर के बजने से होने वाले ध्वनि प्रदूषण और नियमों के उल्लंघन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कही। वकील रीना रिचर्ड ने यह याचिका दायर की थी। रिर्चड ने दावा किया है कि ध्वनि प्रदूषण के नियमों के उल्लंघन के संबंध में उन्होंने 8 व 14 मई को समता नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

इससे पहले जस्टिस रेवती मोहिते ढेरे एवं जस्टिस शर्मिला देशमुख की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई के बाद कहा था कि ध्वनि प्रदूषण से जुड़े नियमों को समान रूप से हर जगह लागू किया जाए। यदि नियम है कि रात दस बजे से सुबह 6 बजे के बीच लाउड स्पीकर के इस्तेमाल की मनाही है, तो इसका पालन किया जाना चाहिए..Bombay HC on Masjid matter......

Read More वसई : विधायक स्नेहा दुबे पंडित ने वसई पश्चिम स्थित दो बारों पर  मारा छापा; पुलिस पर नशीली दवाओं और शराब के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने में विफलता का आरोप

bombay_hc_new_angle_3-sixteen_nine

Read More मुंबई : वेट लीज़ बस निर्धारित मार्ग से भटककर करी रोड पर वनविघ्न टावर्स के पास एक सड़क विभाजक से टकरा गई 

सरकारी वकील प्राजक्ता शिंदे ने कोर्ट में एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें कहा गया था कि याचिकाकर्ता (रिचर्ड) जहां रहती हैं, वह इमारत साल 2007 में बनी है, जबकि मस्जिद का निर्माण 1999 में किया गया था। इस पर खंडपीठ ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि इमारत व मस्जिद का निर्माण कब हुआ है। यदि ध्वनि प्रदूषण से जुड़े नियम किसी चीज पर प्रतिबंध लगाते हैं, तो उसका पालन किया जाना चाहिए।

खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान सरकारी वकील की ओर से पेश की गई रिपोर्ट पर गौर करने के बाद नाराजगी जाहिर की। अब हम वरिष्ठ अधिकारी को कोर्ट में बुलाएंगे। यचिका में रिचर्ड ने कहा है कि जहां मस्जिद है वह कुछ दूरी पर अस्पताल है। इसलिए यह इलाका शांत क्षेत्र के दायरे में आता है..Bombay HC on Masjid matter...

Read More महिम में अवैध गतिविधियों का बोलबाला – लॉटरी शॉप, मटका और बार पूरी रात संचालित

चर्ड ने कहा कि लक्ष्मी नगर में ही ईएसआईएस अस्पताल है। अस्पताल व मस्जिद के बीच 70 मीटर का अंतर है। यह क्षेत्र साइलेंस जोन में आता है। नियमानुसार रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद मस्जिद में सुबह पांच बजे से ही लाउडस्पीकर बजने लगता है।

Read More मुंबई : यात्रियों के मोबाइल फोन चुराने में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़; तीन संदिग्ध गिरफ्तार 

सरकारी वकील माधवी म्हात्रे ने कहा कि याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत नहीं है। पहले इस मुद्दे पर सुनवाई हो चुकी है। न्यायमूर्ति अभय अहूजा व न्यायमूर्ति एम. एम. साठे की खंडपीठ ने कहा कि पुलिस के पास दो शिकायतें आई हैं। अगली सुनवाई में पुलिस विभाग को अपना पक्ष रखना चाहिए। ध्वनि प्रदूषण की गंभीरता को समझते हुए पुलिस को बताना चाहिए कि उसने क्या कार्रवाई की है। याचिका पर 29 मई को सुनवाई होगी..Bombay HC on Masjid matter...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News