गैस सब्सिडी ८ सिलिंडर्स पर छूट की सिफारिश...
Recommends exemption on gas subsidy 8 cylinders...
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एनर्जी ट्रांजिशन कमेटी की रिपोर्ट में सालाना सात से आठ सिलिंडर पर सब्सिडी देने की सिफारिश की गई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस पर जल्द फैसला ले सकती है। बता दें कि मोदी सरकार की तरफ से साल २०१६ में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ शुरू की गई थी। तब से लेकर सितंबर, २०२२ तक निम्न आय वर्ग वाले ९.५ करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन जारी किए गए। आज देश के ३० करोड़ घरों में एलपीजी इस्तेमाल हो रही है।
मुंबई : देश में आम उपभोक्ताओं को पहले घरेलू गैस सिलिंडर में सब्सिडी दी जाती थी। केंद्र में मोदी सरकार आने के कुछ दिनों बाद से ये सब्सिडी बंद कर दी गई, जिसकी मार आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ी। आम लोगों के तमाम विरोध प्रदर्शन के बावजूद मोदी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी, इसके विपरीत मोदी सरकार घरेलू गैस के दाम बढ़ाती चली गई और अभी यह १,१०२ रुपया है। मगर अब खबर है कि गैस सब्सिडी मामले पर मोदी सरकार ‘यू टर्न’ लेने जा रही है और आनेवाले दिनों में गैस सब्सिडी फिर से शुरू की जा सकती है।
बता दें कि २०२४ के लोकसभा चुनावों में भाजपा को हार का डर सता रहा है। खासकर गैस सब्सिडी बंद करने से महिलाएं काफी नाराज हैं। ऐसे में उन्हें लुभाने के लिए भाजपा के अंदरखाने में सब्सिडी फिर से शुरू करने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श जारी है। सरकार भी इस बात को अच्छी तरह से समझ रही है। सूत्र बताते हैं कि यही वजह है कि सरकार की तरफ से एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी फिर से शुरू की जा सकती है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एनर्जी ट्रांजिशन कमेटी की रिपोर्ट में सालाना सात से आठ सिलिंडर पर सब्सिडी देने की सिफारिश की गई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस पर जल्द फैसला ले सकती है। बता दें कि मोदी सरकार की तरफ से साल २०१६ में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ शुरू की गई थी। तब से लेकर सितंबर, २०२२ तक निम्न आय वर्ग वाले ९.५ करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन जारी किए गए। आज देश के ३० करोड़ घरों में एलपीजी इस्तेमाल हो रही है।

