महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित एक पुल से कूदने से 12 काले हिरणों की मौत... दो जख्मी

12 blackbucks killed, two injured after jumping off a bridge in Maharashtra's Solapur

महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित एक पुल से कूदने से 12 काले हिरणों की मौत... दो जख्मी

सोलापुर स्थित एक पुल से छलांग लगाने से 12 काले हिरणों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को सोलापुर-बीजापुर राजमार्ग पर मौजूद पुल पर शनिवार शाम करीब साढे़ छह बजे हुई।

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित एक पुल से छलांग लगाने से 12 काले हिरणों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को सोलापुर-बीजापुर राजमार्ग पर मौजूद पुल पर शनिवार शाम करीब साढे़ छह बजे हुई।

उन्होंने बताया, ‘‘काले हिरण करीब 30 फीट की ऊंचाई से गिरे जिससे उनमें से 12 की मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गए। जख्मी हिरणों को वन विभाग पशु चिकित्सालय ले जाया गया।’’ उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी थी। अधिकारी ने बताया कि काले हिरणों के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इस मामले में कुछ गलत होने का संदेह नहीं है।

Read More मार्च में हो सकता है मुंबई महानगरपालिका चुनाव