छत्तीसगढ़: बीजापुर में एनकाउंटर में 12 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद
Chhattisgarh: 12 Naxalites killed, 3 soldiers martyred in encounter in Bijapur
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गये और 3 जवान भी शहीद हो गए. नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार (3 दिसंबर) को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में पश्चिम बस्तर डिवीजन के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी जारी है.
बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गये और 3 जवान भी शहीद हो गए. नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार (3 दिसंबर) को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में पश्चिम बस्तर डिवीजन के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी जारी है.
पश्चिम बस्तर डिवीजन के जंगल में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था और इस दल को देखकर नक्सलियों ने उसपर गोलीबारी शुरू कर दी.
बस्तर के आईजी IG पी. सुंदरराज ने जानकारी देते हुए बताया, ''DRG दंतेवाड़ा-बीजापुर, STF, CRPF और CoBRA टीमों के जॉइंट ऑपरेशन में बीजापुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर पश्चिम बस्तर प्रभागीय क्षेत्र में 7 नक्सली मारे गए। ड्यूटी के दौरान 2 जवान शहीद हुए और 1 घायल हुआ है.''

