कोरोना वायरस को लेकर BMC एक्सन मोड़ पर…संक्रमित मरीजों के संपर्क में रहने वाले लगभग १२ हजार लोगो की हो रही है जाँच
trong>Rokthok Lekhani
मुंबई : मुंबई कोरोना मरीजों की रोजाना बढ़ती संख्या से मनपा सतर्क हो गई है। मनपा रोजाना संक्रमित हो रहे लगभग २ हजार से अधिक मरीजों के संपर्क में आने वाले लगभग १२ हजार लोगो का रोजाना टेस्ट कर रही है। कोरोना मरीजों की संख्या न बढे एव कोरोना मरीज संक्रमित होने पर ततकाल इलाज हो इसके लिए मनपा कठोर कार्रवाई कर रही है।
कोरोना मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। मुंबई में रोजाना २ हजार से अधिक मरीज संक्रमित हो रहे हैं। मनपा हर संक्रमित मरीजों के संपर्क में होने वाले लगभग १० से १२ हजार से अधिक लोगो का टेस्ट किया जा रहा है। मनपा कोरोना के पहली दूसरी और सरी लहर के दौरान चेस द वायरस के तहत कोरोना मरीजों की खोज कर कोरोना पर अंकुश लगाया गया।
मनपा अब फिर एक बार चेस द वायरस का कैंपेन के तहत कोरोना पर अंकुश लगाए जाने की तैयारी मनपा द्वारा की जा रही है। रविवार को संक्रमित पाए गए 2070 मरीजों के संपर्क में आए 10 हजार 270 मरीजों और सोमवार को संक्रमित पाए गए 1310 मरीजों के संपर्क में आए 8 हजार 805 लोगों की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की गयी.
Comment List