मुंबई : देश की जनता जान चुकी है कि वह ठगे जा रहे हैं - भाई जगताप; बिहार चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल, एसआईआर और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी

Mumbai: The people of the country have realized they are being duped - Bhai Jagtap; reacts to issues such as exit polls, SIR and vote theft in the Bihar elections.

मुंबई : देश की जनता जान चुकी है कि वह ठगे जा रहे हैं - भाई जगताप; बिहार चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल, एसआईआर और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और मुंबई के पूर्व अध्यक्ष भाई जगताप ने बिहार चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल, एसआईआर और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस नेता भाई जगताप ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए एग्जिट पोल पर कहा कि जिस तरह से ईवीएम और पूरा अमला लगता है, तो फिर जिस तरह से नतीजे आते हैं, उसके कोई मायने नहीं हैं। ये बहुत ज्यादा लंबा नहीं चलेगा, क्योंकि देश की जनता जान चुकी है कि वह ठगे जा रहे हैं। सबसे बड़ा जख्म यह चुनाव आयोग उनको यह दे रहा है कि संविधान के तहत लोगों का मिला वोट का अधिकार भी उनसे छीना जा रहा है। वोट की चोरी हो रही है।

मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और मुंबई के पूर्व अध्यक्ष भाई जगताप ने बिहार चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल, एसआईआर और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस नेता भाई जगताप ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए एग्जिट पोल पर कहा कि जिस तरह से ईवीएम और पूरा अमला लगता है, तो फिर जिस तरह से नतीजे आते हैं, उसके कोई मायने नहीं हैं। ये बहुत ज्यादा लंबा नहीं चलेगा, क्योंकि देश की जनता जान चुकी है कि वह ठगे जा रहे हैं। सबसे बड़ा जख्म यह चुनाव आयोग उनको यह दे रहा है कि संविधान के तहत लोगों का मिला वोट का अधिकार भी उनसे छीना जा रहा है। वोट की चोरी हो रही है।

 

Read More शिवसेना (UBT)ने बताया अबू आजमी की पार्टी भाजपा की ‘बी टीम’ की तरह काम कर रही है

उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद सारी मशीन बंद हो जाती है। इसके बाद पुलिसवाले ईवीएम की मशीन लाते हैं और फिर उनको भगा दिया जाता है। बिहार की जनता गरीब जरूर है, लेकिन वह जानती है कि उनके साथ क्या हो रहा है। लोगों ने सरकारों के मंत्री और विधायकों को दौड़ाया है। वोट चोरी को बिहार की जनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। राजद नेता के चुनाव में गड़बड़ी होने पर नेपाल जैसे हालात बनने के बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसा होना तो नहीं चाहिए, लेकिन ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि लेह, लद्दाख, और असम में यह सब हो रहा है। मणिपुर में भी ऐसा ही हो रहा है।

Read More पुणे : साइबर अपराधियों ने पीड़ितों के विभिन्न बैंक खातों से ₹58 लाख की राशि उड़ा ली

देश आज अशांत है। अगर चुनाव में कुछ गड़बड़ी हुई तो बिहार से एक बार फिर चंपारण आंदोलन जैसी शुरुआत होगी और सरकार को जवाब देना पड़ेगा। लोगों का सब्र का बांध टूट चुका है। लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आजादी के 77 साल बाद भी अगर देश की जनता को ये दिन देखना पड़ता है तो वो सड़क पर उतरेगी। सरकार को जनता का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत जैसा लोकतंत्र बिखरता है तो ट्रैक में आने पर कई साल लगेंगे।

Read More महाराष्ट्र : मंत्रालय की छठी मंजिल पर प्रवेश प्रतिबंध!