पुणे : इंद्रायणी नदी में तैराकी करते समय डूबे तीन युवक

Three youths drowned in Indrayani river in Pune

पुणे : इंद्रायणी नदी में  तैराकी करते समय डूबे तीन युवक

महाराष्ट्र में पुणे जिले के किन्हाई गांव के पास इंद्रायणी नदी में तैराकी करते समय तीन युवक डूब गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से युवकों के शव नदी से बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल (वाईसीएम) अस्पताल में भेज दिए।

पुणे : महाराष्ट्र में पुणे जिले के किन्हाई गांव के पास इंद्रायणी नदी में तैराकी करते समय तीन युवक डूब गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से युवकों के शव नदी से बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल (वाईसीएम) अस्पताल में भेज दिए। 


देहू रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विक्रम बनसोडे ने बताया कि हमें दिन में सूचना मिली थी कि इंद्रायणी नदी में 4-5 लड़के तैरने आए थे और उनमें से तीन डूब गए हैं। शाम छह बजे तक तीनों के शव बरामद कर लिए गए। पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस के डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने बताया कि आगे की जांच जारी है। 

Read More मिरारोड : शिवसेना ने बढ़ाई गीता जैन की मुश्किलें...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News