महाराष्ट्र और गुजरात के बदमाशों की शरण स्थली बन रहा कोचिंग सिटी कोटा, सामने आई यह बड़ी वजह

Coaching city Kota is becoming a haven for criminals from Maharashtra and Gujarat, this major reason has come to light.

महाराष्ट्र और गुजरात के बदमाशों की शरण स्थली बन रहा कोचिंग सिटी कोटा, सामने आई यह बड़ी वजह

कोचिंग सिटी कोटा महाराष्ट्र और गुजरात के बदमाशों की शरण स्थली बनता जा रहा है. गुजरात और महाराष्ट्र के बदमाश धन्ना सेठों से लाखों रुपये की फिरौती वसूलने के लिए हथियारों की नोक पर उनका अपहरण कर रहे हैं. फिर सुरक्षित स्थान की तलाश में कोटा की ओर दौड़ रहे हैं. बीते दिनों में कोटा पुलिस ने ऐसी दो गैंगों को पकड़कर इस नये ट्रेंड का खुलासा किया है. कोटा पुलिस ने महाराष्ट्र और गुजरात की दो गैंगों के 11 शातिर अपराधियों को हथियारों के साथ दबोचा है. दोनों गैंग को उनके राज्यों की पुलिस को सौंप दिया गया है.

कोटा : कोचिंग सिटी कोटा महाराष्ट्र और गुजरात के बदमाशों की शरण स्थली बनता जा रहा है. गुजरात और महाराष्ट्र के बदमाश धन्ना सेठों से लाखों रुपये की फिरौती वसूलने के लिए हथियारों की नोक पर उनका अपहरण कर रहे हैं. फिर सुरक्षित स्थान की तलाश में कोटा की ओर दौड़ रहे हैं. बीते दिनों में कोटा पुलिस ने ऐसी दो गैंगों को पकड़कर इस नये ट्रेंड का खुलासा किया है. कोटा पुलिस ने महाराष्ट्र और गुजरात की दो गैंगों के 11 शातिर अपराधियों को हथियारों के साथ दबोचा है. दोनों गैंग को उनके राज्यों की पुलिस को सौंप दिया गया है.

 

Read More महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद के विभागों का आवंटन; सीएम फडणवीस के पास रहेगा गृह विभाग

पुलिस के अनुसार इस नए ट्रेंड का सबसे बड़ा कारण कोटा का रूट दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर होना है. गुजरात और महाराष्ट्र से दिल्ली की तरफ भागने के दौरान बदमाश कोटा को शरण स्थली बनाने लगे हैं. पिछले दो सप्ताह में कोटा के दो थानों की पुलिस ने दो अलग अलग वारदातों को अंजाम देने वाले 11 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. ये दोनों मामले फिरौती से जुड़े थे. इन वारदातों में बदमाशों ने गुजरात और महाराष्ट्र के तीन व्यापारियों का किडनैप किया था.

Read More मुंबई एलीफेंटा नाव हादसे में 13 की मौत, चार की हालत गंभीर, नौसेना-पुलिस ने कुल 99 लोगों को बचाया

1 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए किया था अपहरण
कोटा शहर एसपी तेजस्विनी गौतम के मुताबिक पिछले दिनों गुजरात में एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए वहां के एक कारोबारी को किडनैप किया गया था. किडपैनर्स ने कारोबारी का अपहरण कर उससे जेवरात और नकदी सहित 50 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उसके बाद कारोबारी को छोड़ने की एवज में 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. किडपैनर गैंग ने बाद में कोटा में शरण ली थी. गुजरात पुलिस के इनपुट के आधार पर अलर्ट मोड पर आई कोटा की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले यूपी और गुजरात के 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया था.

Read More पालघर में छात्र ने की आत्महत्या, शिक्षकों और साथियों पर उत्पीड़न के आरोप

पकड़े गए बदमाश महाराष्ट्र के रहने वाले हैं
बकौल एसपी तेजस्विनी गौतम उसके बाद फिरौती के लिए गुजरात के दो व्यापारियों का महाराष्ट्र से किडनैप किया गया. वे बदमाश भी बाद में कोटा में आकर छिप गए. इस पर कोटा की रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने इस गिरोह का पकड़कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया था. इस कार्रवाई में महाराष्ट्र के दो कुख्यात बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी मोहम्मद जुनेद और नेहाल अहमद महाराष्ट्र के अमरावती जिले के रहने वाले हैं.

Read More संजय राउत के बीएमसी चुनाव से जुड़े बयान से माहौल गर्म

18 सितंबर को दो व्यापारियों को उठाया था
ये आरोपी पिस्टल की नोक पर गिरोह में शामिल एक महिला के साथ अपहृत व्यक्ति का आपत्तिजनक वीडियो बनाते हैं और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए हड़पते हैं. इन आरोपियों ने 18 सितंबर को दो व्यापारियों को उठाया था. बदमाश गुजरात व महाराष्ट्र में वारदात को अंजाम देकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से यूपी और दिल्ली की तरफ भागने के दौरान कोटा शहर की और रुख करते हैं. इसका दूसरा बड़ा कारण यह है भी कोटा में देशभर के बच्चे पढ़ने आते हैं. बदमाशों को लगता है कि वे यहां आसानी से अपनी पहचान छिपा सकते हैं. लेकिन कोटा पुलिस शहर में हर संदिग्ध पर नजर रखती है.

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन