मुंबई : बीएमसी चुनाव से पहले शिवाजी पार्क में दशहरा रैली; यूबीटी गुट को 2 अक्टूबर को अनुमति

Mumbai: Dussehra rally at Shivaji Park before BMC elections; UBT faction gets permission on October 2

मुंबई : बीएमसी चुनाव से पहले शिवाजी पार्क में दशहरा रैली; यूबीटी गुट को 2 अक्टूबर को अनुमति

बीएमसी प्रशासन ने शिवसेना को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति शर्तों के साथ दे दी है। बीएमसी चुनाव से पहले शिवाजी पार्क में होने वाली दशहरा रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बीएमसी जी नॉर्थ वॉर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि यूबीटी गुट को 2 अक्टूबर को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की अनुमति दे दी गई है।

मुंबई : बीएमसी प्रशासन ने शिवसेना को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति शर्तों के साथ दे दी है। बीएमसी चुनाव से पहले शिवाजी पार्क में होने वाली दशहरा रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बीएमसी जी नॉर्थ वॉर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि यूबीटी गुट को 2 अक्टूबर को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की अनुमति दे दी गई है। अधिकारी ने कहा कि उद्धव गुट को शिवाजी पार्क में रैली के लिए फीस भरने को कहा गया है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि इस दौरान उद्धव के साथ मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी शिवाजी पार्क में मंच साझा कर सकते हैं। 

 

Read More चेंबूर जिमखाना में मोटरसाइकिल पर गश्त कर रहे कांस्टेबलों को टक्कर मार दी; मामला दर्ज

एकनाथ शिंदे का नहीं आया आवेदन
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि शिवसेना यूबीटी ने बीएमसी में आवेदन किया था। उसके बाद कई फॉलोअप लेटर भी दिए गए। इसके बाद बुधवार को बीएमसी के जी नॉर्थ वॉर्ड ने शर्तों के साथ रैली की अनुमति दी है। बता दें कि उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने शिवाजी पार्क पर रैली करने के लिए आवेदन नहीं दिया है। अधिकारी ने कहा कि अनुमति देने की शर्तों में ध्वनि प्रदूषण जैसे न्यायालय द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। 

Read More ठाणे: हनीमून के लोकेशन को लेकर हुई भयंकर लड़ाई, गुस्साए ससुर ने दामाद पर फेंका तेजाब

बॉम्बे हाई कोर्ट ने किया था फैसला
तब हाई कोर्ट ने शिवसेना यूबीटी को शिवाजी पार्क में रैली करने की अनुमति दी थी। उसके बाद शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में रैली की थी। वर्ष 2023 में शिंदे सेना की दशहरा रैली आजाद मैदान में हुई थी और 2024 में बीकेसी में हुई थी। सबकी इस बात पर नजर रहती है कि इस बार शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की अनुमति किसे मिलती है।

Read More ठाणे : एंटी नारकोटिक्स इन एक्शन... दो अलग अलग मामलों में लगभग 11 लाख के अम्लीय पदार्थ जब्त !