मुंबई : हाइड्रोपोनिक गांजा की तस्करी पर शिकंजा, मुंबई एयरपोर्ट पर 14 करोड़ का माल जब्त
Mumbai: Crackdown on smuggling of hydroponic marijuana, goods worth Rs 14 crore seized at Mumbai airport
By: Online Desk
On
एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो अलग-अलग मामलों में 13.83 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 13.83 करोड़ रुपये बताई गई। दोनों यात्री बैंकॉक से आए थे और अपने ट्रॉली बैग में नशा छिपाकर लाए थे।
मुंबई : एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो अलग-अलग मामलों में 13.83 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 13.83 करोड़ रुपये बताई गई। दोनों यात्री बैंकॉक से आए थे और अपने ट्रॉली बैग में नशा छिपाकर लाए थे।
Read More इवेंट के नाम पर किडनैपर्स के टारगेट पर अगला नंबर शक्ति कपूर का था; बिजनौर पुलिस ने किया खुलासा
एक से 2.002 किलो और दूसरे से 11.834 किलो गांजा मिला। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। यह हाइड्रोपोनिक गांजा पानी आधारित तकनीक से उगाया जाता है।

