साउथ मुंबई से उपनगर तक रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की राह सितंबर से हो सकती है आसान
Daily travel may become easier for commuters from south Mumbai to suburbs from September
काम के सिलसिले में साउथ मुंबई से उपनगर तक रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की राह सितंबर से आसान हो सकती है। यात्रियों की राह आसान बनाने के लिए मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एमएमआरसीएल) ने अगस्त में ही मेट्रो-3 कॉरिडोर के अंतिम फेज के रूट की फाइनल जांच कराने का निर्णय लिया है। अगस्त में मेट्रो के संचालन के लिए आवश्यक सभी अनुमति प्राप्त कर एमएमआरसीएल अगले महीने मेट्रो के पूरे रूट पर सेवाएं शुरू करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।
मुंबई : काम के सिलसिले में साउथ मुंबई से उपनगर तक रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की राह सितंबर से आसान हो सकती है। यात्रियों की राह आसान बनाने के लिए मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एमएमआरसीएल) ने अगस्त में ही मेट्रो-3 कॉरिडोर के अंतिम फेज के रूट की फाइनल जांच कराने का निर्णय लिया है। अगस्त में मेट्रो के संचालन के लिए आवश्यक सभी अनुमति प्राप्त कर एमएमआरसीएल अगले महीने मेट्रो के पूरे रूट पर सेवाएं शुरू करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए आगामी कुछ दिन में साइंस म्यूजियम से कफ परेड के मेट्रो मार्ग की फाइनल जांच के लिए मेट्रो रेलवे सेफ्टी बोर्ड को आमंत्रित किया जाएगा।
एमएमआरसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मेट्रो के अंतिम फेज पर रोलिंग स्टॉक की जांच का काम पूरा कर लिया गया है। मौजूदा समय में फायर सेफ्टी की जांच चल रही है। अधिकांश स्टेशनों पर फायर सेफ्टी की जांच पूरी हो गई है।
अब फायर सेफ्टी जांच
अब केवल बीएमसी अधिकारियों द्वारा कुछ ही स्थानों की जांच करना बाकी है। आगामी कुछ दिन में फायर सेफ्टी की जांच पूरी हो जाएगी। इसी दौरान सिस्टम टेस्ट का भी काम पूरा कर लिया जाएगा। अगस्त के अंत तक सीएमआरएस जांच करा ली जाएगी। सीएमआरएस का सर्टिफिकेट मिलते ही सितंबर से यात्री मेट्रो से सफर कर सकेंगे। सितंबर से मेट्रो सेवाएं शुरू करने के लिए एमएमआरसीएल ने 27 जुलाई से पूरे रूट पर 25 हजार वॉल्ट की बिजली सप्लाई शुरू कर दी है।
प्रोजेक्ट की स्थिति
आरे से कोलाबा के बीच मेट्रो-3 कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। मेटेरो के पहले फेज के तहत 7 अक्टूबर 2024 को आरो से बीकेसी के बीच के 12.69 किमी के मार्ग पर मेट्रो सेवाएं शुरू की गई थीं। फरवरी 2025 में बीकेसी से आचार्य आत्रे चौक के 9.77 किमी मार्ग पर मेट्रो सेवाएं शुरू की गई थी। मौजूदा समय में आचार्य आत्रे चौक से कफ परेड मेट्रो स्टेशन के 10.99 किमी मार्ग की जांच का काम चल रहा है।

