मुंबई : एक करोड़ रुपये की फिरौती, झूठे यौन शोषण के आरोप; कोर्ट पहुंचा पीड़ित, तब खुला रैकेट

Mumbai: Rs 1 crore ransom, false allegations of sexual abuse; victim went to court, then the racket was exposed

मुंबई : एक करोड़ रुपये की फिरौती, झूठे यौन शोषण के आरोप; कोर्ट पहुंचा पीड़ित, तब खुला रैकेट

एक करोड़ रुपये की फिरौती, झूठे यौन शोषण के आरोप, मोबाइल-ईमेल हैकिंग, और धमकी भरे मैसेज… मुंबई में सामने आया यह मामला किसी साइको-थ्रिलर से कम नहीं है. आरोपी है डॉली कोटक, जो खुद एक प्रतिष्ठित बैंक में नौकरी करती थी. लेकिन उसके पीछे छिपा एक ऐसा चेहरा था, जिसने अपने ही एक्स बॉयफ्रेंड की जिंदगी को जहन्नुम बना दिया.

मुंबई : एक करोड़ रुपये की फिरौती, झूठे यौन शोषण के आरोप, मोबाइल-ईमेल हैकिंग, और धमकी भरे मैसेज… मुंबई में सामने आया यह मामला किसी साइको-थ्रिलर से कम नहीं है. आरोपी है डॉली कोटक, जो खुद एक प्रतिष्ठित बैंक में नौकरी करती थी. लेकिन उसके पीछे छिपा एक ऐसा चेहरा था, जिसने अपने ही एक्स बॉयफ्रेंड की जिंदगी को जहन्नुम बना दिया.

 

Read More मुंबई :'नाव हादसे के बाद छोटे भाई की तलाश में अस्पतालों के चक्कर

डॉली कोटक ने अपने पुराने प्रेमी से बदला लेने के लिए जो कुछ किया, वो बेहद शातिराना था. पुलिस के मुताबिक, डॉली ने पहले उसके मोबाइल और ईमेल को हैक किया. वो भी अकेले नहीं, बल्कि तीन अन्य बैंक कर्मचारियों की मदद से. इस टीम में एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी भी शामिल थे. इसके बाद डॉली ने उस शख्स की पर्सनल तस्वीरें, चैट्स, उसकी पत्नी की जानकारी और लोकेशन तक निकालकर ब्लैकमेल की रणनीति बनाई.

Read More  घाटकोपर ईस्ट में पानी की टंकी में गिरने से 8 साल के बच्चे की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक- डॉली ने धमकी भरे मैसेज भेजे. अगर एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो झूठे यौन शोषण के केस में फंसा दूंगी. जेल में सड़ते रहोगे. और अगर पुलिस के पास गए, तो तुम्हारी पत्नी और बहन की भी इज्ज़त उछाल दूंगी. इतना ही नहीं, उसने एक वकील के जरिए अपने पूर्व प्रेमी को मिलने बुलाया और वहीं फिरौती की मांग दोहराई. साथ ही उस व्यक्ति के मैनेजर को ईमेल भेजकर बदनाम किया, जिससे उसकी नौकरी भी छिन गई.

Read More मुंबई : मीठी नदी पर बने पुल के डिजाइन को बदलने का फैसला किया

कोर्ट पहुंचा पीड़ित, तब खुला रैकेट
नौकरी गंवाने और बदनामी से टूटे पीड़ित ने आखिरकार बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो परत-दर-परत खुलासे होने लगे. चारकोप पुलिस ने डॉली के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उसके साथ ही उसका भाई सागर कोटक, एक महिला सहकर्मी प्रमिला वाज और तीन बैंक कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया गया है. इन पर सरकारी डेटा की चोरी, हैकिंग और जबरन वसूली जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.

Read More मुंबई : तेज रफ्तार बाइक सवार की टक्कर से 14 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मौत

पहले भी विवादों में रही है डॉली
यह पहली बार नहीं है जब डॉली कोटक का नाम ब्लैकमेलिंग में आया हो. डीबी मार्ग थाने में दर्ज एक अन्य मामले में भी वह मुख्य आरोपी है, जिसमें एक बिजनेसमैन से पैसों की मांग की गई थी. उसका भाई सागर कोटक तो 17 साल की लड़की के अपहरण और यौन उत्पीड़न के केस में पहले से ही पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी है और फिलहाल जमानत पर बाहर है.