मुंबई : शहर से पांच साल में हटेंगे 4600 कचरे के डिब्बे; मनपा ने सड़क किनारे रखे डब्बों को हटाने का लिया निर्णय
Mumbai: 4600 garbage bins will be removed from the city in five years; Municipal Corporation has decided to remove the bins kept on the roadside

मनपा प्रशासन ने मुंबई शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए अगले पांच वर्षों में मुंबई के सार्वजनिक स्थानों पर रखे 4,600 सामुदायिक कचरा डिब्बे हटाने का निणर्य लिया है। मनपा अगल पांच साल में इन कचरे के डिब्बे परिसर को स्वच्छ बनाने लेकर यह कदम उठाया है। इन कचरों के डिब्बे के परिसर को साफ करने की जिम्मेदारी मनपा ठेकेदारों पर डालने का निणर्य लिया है।
मुंबई : मनपा प्रशासन ने मुंबई शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए अगले पांच वर्षों में मुंबई के सार्वजनिक स्थानों पर रखे 4,600 सामुदायिक कचरा डिब्बे हटाने का निणर्य लिया है। मनपा अगल पांच साल में इन कचरे के डिब्बे परिसर को स्वच्छ बनाने लेकर यह कदम उठाया है। इन कचरों के डिब्बे के परिसर को साफ करने की जिम्मेदारी मनपा ठेकेदारों पर डालने का निणर्य लिया है।
बता दें कि मनपा ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नया टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। मनपा ने इसके लिए 4,000 करोड़ की टेंडर निकाला है। इस टेंडर के ठेकेदार का कार्यकाल सात साल का होगा। मनपा अधिकारियों ने जानकारी दी कि फिलहाल यह डिब्बे मुंबई के 25 वार्डों में लगे हैं, जिनका उपयोग निवासी प्रतिदिन का कचरा फेंकने के लिए करते हैं। मनपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य घर-घर से कचरा संग्रहण को बढ़ावा देना और खुले में कचरा फेंकने की प्रवृत्ति को कम करना है।
मनपा निविदा लेने वाले ठेकेदार को पहले चरण में इन सामुदायिक डिब्बों के पास कर्मचारी तैनात करने होंगे, ताकि नागरिकों को डिब्बों के आसपास कचरा फेंकने से रोका जा सके और जमीन पर पड़ा कचरा तुरंत डिब्बों में वापस डाला जा सके। पांच वर्षों की अवधि में इन सामुदायिक डिब्बों को चरणबद्ध तरीके से पूरी तरह हटाना ठेकेदार को अनिवार्य किया गया है।