4600
Mumbai 

मुंबई : शहर से पांच साल में हटेंगे 4600 कचरे के डिब्बे; मनपा ने सड़क किनारे रखे डब्बों को हटाने का लिया निर्णय

मुंबई : शहर से पांच साल में हटेंगे 4600 कचरे के डिब्बे; मनपा ने सड़क किनारे रखे डब्बों को हटाने का लिया निर्णय मनपा प्रशासन ने मुंबई शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए अगले पांच वर्षों में मुंबई के सार्वजनिक स्थानों पर रखे 4,600 सामुदायिक कचरा डिब्बे हटाने का निणर्य लिया है। मनपा अगल पांच साल में इन कचरे के डिब्बे परिसर को स्वच्छ बनाने लेकर यह कदम उठाया है। इन कचरों के डिब्बे के परिसर को साफ करने की जिम्मेदारी मनपा ठेकेदारों पर डालने का निणर्य लिया है।  
Read More...

Advertisement