SAIL का मुनाफा मार्च तिमाही में 11% बढ़ा
SAIL's profit increased by 11% in the March quarter
By: Rokthok Lekhani
On
.webp)
महाराष्ट्र: सरकारी इस्पात कंपनी सेल (SAIL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में ₹1,250.98 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 11% अधिक है। पिछली तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के मुकाबले यह लाभ लगभग 9 गुना अधिक रहा।
ताजा नतीजों के अनुसार, कंपनी की ऑपरेशनल आय ₹29,316.14 करोड़ रही, जबकि खर्च ₹28,020.56 करोड़ पर पहुंच गया। वित्त वर्ष FY25 में कुल शुद्ध लाभ ₹2,371.80 करोड़ रहा, जो FY24 के ₹3,066.67 करोड़ से कम है।
Read More मुंबई : इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया; इंडिगो पर लगा था 30 लाख का जुर्माना
SAIL के चेयरमैन ने कहा कि वैश्विक टैरिफ और आयात दबाव के बावजूद कंपनी ने परिचालन क्षमता और लागत प्रबंधन के जरिए मजबूती से प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि उत्पादन 19.17 मिलियन टन और बिक्री 17.89 मिलियन टन रही।