मुंबई: सीजफायर का मैं स्वागत करता हूं लेकिन सरकार से ये गारंटी चाहता हूं कि आगे ऐसी आतंकी गतिविधि हुई तो फिर ये नहीं होगा- अबू आजमी

Mumbai: I welcome the ceasefire but want a guarantee from the government that if such terrorist activity takes place in future, it will not happen again - Abu Azmi

मुंबई: सीजफायर का मैं स्वागत करता हूं लेकिन सरकार से ये गारंटी चाहता हूं कि आगे ऐसी आतंकी गतिविधि हुई तो फिर ये नहीं होगा- अबू आजमी

भारत और पाकिस्तान के बीच गोलाबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई है. दोनों देशों में सीजफायर लागू हो चुका है. वहीं इस सीजफायर पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रमुख अबू आजमी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सीजफायर का मैं स्वागत करता हूं लेकिन सरकार से ये गारंटी चाहता हूं कि आगे ऐसी आतंकी गतिविधि हुई तो फिर ये नहीं होगा.

मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच गोलाबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई है. दोनों देशों में सीजफायर लागू हो चुका है. वहीं इस सीजफायर पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रमुख अबू आजमी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सीजफायर का मैं स्वागत करता हूं लेकिन सरकार से ये गारंटी चाहता हूं कि आगे ऐसी आतंकी गतिविधि हुई तो फिर ये नहीं होगा.

 

Read More विवाद के बाद सूरज चव्हाण की NCP में वापसी, राज्य महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाली

अबू आजमी ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है, क्योंकि लड़ाई कोई हल नहीं है. लड़ाई में बेगुनाह मारे जाते हैं. हमें इस बात का अफसोस है कि पाकिस्तान से आतंकवादी आए और धर्म पूछकर हमारे 26 लोगों को मारा. इसके बाद देश में हिंदू मुस्लिम शुरू हो गया. मैं इस सीजफायर का स्वागत करता हूं."
जंग में सबसे ज़्यादा नुकसान मासूमों का होता है। भारत-पाक सीजफायर स्वागतयोग्य है, लेकिन भारत को आतंकवाद पर पुख्ता गारंटी ज़रूर लेनी चाहिए।

Read More मुंबई में 40 से 50 मंजिल बड़ी इमारतें हैं, लेकिन इनमें कोई मराठी नजर नहीं आता है - शरद पवार

'सरकार दे गारंटी'
उन्होंने कहा, "इस सीजफायर के साथ मैं सरकार से ये गारंटी चाहता हूं कि अगर भविष्य में फिर आतंकवादी गतिविधि हुई तो फिर कभी सीजफायर नहीं होगा. अगर किसी मुल्क ने भारत में आतंकवाद फैलाया तो देश के 140 करोड़ लोग अपने खून का आखिरी हिस्सा बहाकर ऐसे लोगों के खिलाफ युद्ध का ऐलान करेंगे."

Read More मुंबई: वॉर अगेंस्ट रेलवे राउडीज; 180 से ज़्यादा गुंडों को पुलिस के हवाले किया

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News