मुंबई : एयर स्ट्राइक को लेकर अबू आजमी का बयान
Mumbai: Abu Azmi's statement on air strike

पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर दी. इसके बाद से सेना की जमकर तारीफ की जा रही है. इस बीच इस एयर स्ट्राइक को लेकर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि दुनिया के देश हमारे साथ हैं, इससे ये साबित होता है कि इसमें पाकिस्तान की गलती है.
मुंबई : पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर दी. इसके बाद से सेना की जमकर तारीफ की जा रही है. इस बीच इस एयर स्ट्राइक को लेकर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि दुनिया के देश हमारे साथ हैं, इससे ये साबित होता है कि इसमें पाकिस्तान की गलती है.
अबू आजमी ने कहा, "देश की 140 करोड़ जनता और सभी विपक्षी दलों ने ये खुलकर कहा था कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मैं उन सिपाहियों को बहुत बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने आतंकियों के अड्डों को तबाह कर दिया. आतंकवाद खत्म होना बहुत जरूरी है."
उन्होंने आगे कहा "देश के 140 करोड़ लोगों में गुस्सा था, उन्होंने हमारे 26 बेगुनाह लोगों को मार दिया. मैं ये भी कहूंगा कि कश्मीर के लोगों ने कितनी बड़ी कुर्बानी दी, उन्होंने कुछ नहीं देखा कौन है कौन नहीं है. आदिल हुसैन ने लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान दे दी. नजाकत ने लोगों की जान बचाई. मैं कश्मीरियों को सलाम करता हूं जिन्होंने पर्यटकों के लिए अपने घर खोल दिए उन्होंने ये साबित कर दिया कि इस्लाम किसी मज़हब के खिलाफ नहीं है, इस्लाम इंसानियत का मज़हब है."
'ऐसे लोगों पर भी हो एक्शन'
अबू आजमी ने ये भी कहा, "आतंकवादियों ने नाम पूछकर मारा, हम सभी उसके खिलाफ हैं लेकिन भारत में जो लोग मुसलमानों को नाम पूछकर मार रहे हैं वो भी तो एक तरह का आतंकवाद है. इसके खिलाफ भी एक्शन होना चाहिए. अगर किसी मुसलमान ने कुछ गलत किया है तो उसके बदले में दूसरे मुसलमानों की दुकान तोड़ना गलत है."
'पाकिस्तान के नाम पर मुसलमानों को न करें परेशान'
महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष ने कहा, "पाकिस्तान पर हमारी सेना ने कार्रवाई की हम सभी तालियां बजा रहे हैं लेकिन भारत में रह रहे मुसलमानों को पाकिस्तान के नाम पर परेशान करना ये भी आतंकवाद है. मैं पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मोहन भागवत से कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करें लेकिन भारत में रह रहे मुसलमानों पर भी अपनी नजरें रखें."
'दुनिया के देश हमारे साथ'
अबू आजमी ने आखिर में कहा, "हमारी सरकार ने इतना बड़ा कदम उठाया है. अगर हम गलत तरीके से हमला करते तो दुनिया हमें कहती कि हमने गलत किया, लेकिन सारे देश हमारे साथ हैं इससे ये साबित होता है कि इसमें पाकिस्तान की गलती है."