लातूर में बड़ी कार्रवाई; 17 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त
Major action in Latur; Drugs worth Rs 17 crore seized
मुंबई की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने लातूर जिले के चाकूर तालुका स्थित रोहिना गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। इस कार्रवाई में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि ड्रग्स बनाने की इस अवैध फैक्ट्री का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि खुद मुंबई पुलिस का एक कांस्टेबल है।
लातूर : मुंबई की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने लातूर जिले के चाकूर तालुका स्थित रोहिना गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। इस कार्रवाई में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि ड्रग्स बनाने की इस अवैध फैक्ट्री का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि खुद मुंबई पुलिस का एक कांस्टेबल है।
ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़
राज्यभर में ड्रग्स के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और इसी के तहत मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टीम ने लातूर में छापा मारा। रोहिना गांव में खेत में बने एक टीन शेड के अंदर ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। यहां पर कच्चे माल से ड्रग्स बनाया जाता था। पुलिस ने मौके से करीब 11.36 किलो ड्रग्स बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 17 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिसकर्मी निकला ड्रग्स फैक्ट्री का सरगना
इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इस अवैध धंधे का मुख्य आरोपी प्रमोद केंद्रे है, जो मुंबई पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। प्रमोद केंद्रे ने अपने ही खेत में ड्रग्स तैयार करने की इस फैक्ट्री को खड़ा किया था। उसने बताया कि उसका संपर्क मुंबई में पहले से सक्रिय ड्रग्स गिरोह से हुआ और इसके बाद उसने गांव में यह काला कारोबार शुरू किया।
7 आरोपी गिरफ्तार
डीआरआई की इस कार्रवाई से मुंबई-लातूर के बीच ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। इस ऑपरेशन में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से पांच को पहले ही कोर्ट में पेश किया गया था, जबकि दो अन्य को अगले दिन पेश किया गया। सभी सात आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

