मुंबई : बेस्ट ड्राइवर और कार चालक में विवाद... एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

Mumbai: Dispute between BEST driver and car driver... complaint lodged at MIDC police station

मुंबई : बेस्ट ड्राइवर और कार चालक में विवाद... एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

म्हापे के पास बेस्ट बस चालक ने निजी कार चालक के साथ हुए विवाद के बाद यात्रियों की जान खतरे में डाल कर बस दौड़ाए जाने का वीडियो सामने आया है। जिसमे बस चालक स्टेरिंग छोड़कर एक हाथ में मोबाइल लेकर बहस करते हुए बस दौड़ा रहा है। इस मामले में निजी कार चालक द्वारा तुर्भ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।

नवी मुंबई : म्हापे के पास बेस्ट बस चालक ने निजी कार चालक के साथ हुए विवाद के बाद यात्रियों की जान खतरे में डाल कर बस दौड़ाए जाने का वीडियो सामने आया है। जिसमे बस चालक स्टेरिंग छोड़कर एक हाथ में मोबाइल लेकर बहस करते हुए बस दौड़ा रहा है। इस मामले में निजी कार चालक द्वारा तुर्भ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।

जानकारी कार चालक आशीष गोदांबे कोपरखैरने ब्रिज से म्हापे के तरफ उतर कर गाड़ी मोड़ रहे थे। तभी महापे के पास बेस्ट बस एमएच 01 ईएम 5277 बस अचानक कार को टच किया । इस कार में बैठे बच्चे डर के मारे रोना शुरू कर दिए। इस पर आशीष में बस को पीछे लेने के लिए निवेदन किया। लेकिन बस चालक विवाद करना शुरू कर दिया।

Read More मुंबई के एंटॉप हिल इलाके में पालतू कुत्ते पर बेरहमी से हमला किया गया।

काफी देर तक हुए विवाद के बाद जब बेस्ट ड्राइवर को बस पुलिस स्टेशन जाने की बात कहते हुए बस में सवार हुए। लेकिन बस ड्राइवर पुलिस स्टेशन जाने का बहाना बनाकर, बिना स्टीयरिंग पकड़े हाथ में मोबाइल लेकर तेज गति से बस चलाते हुए बस डिपो पहुंचा। इस दौरान यात्रियों की जान को खतरा पहुंचाने वाले घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More विरार अर्नाला पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या !