साल 2020 में कंगना के ब्रांदा स्‍थ‍ित बंगले पर BMC ने चलाया था बुलडोजर... 40 करोड़ रुपये में हो रही है बांद्रा स्‍थ‍ित बंगले की डील

In the year 2020, BMC ran a bulldozer on Kangana's bungalow located in Bandra... The deal for the bungalow located in Bandra is being done for Rs 40 crore

साल 2020 में कंगना के ब्रांदा स्‍थ‍ित बंगले पर BMC ने चलाया था बुलडोजर... 40 करोड़ रुपये में हो रही है बांद्रा स्‍थ‍ित बंगले की डील

बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्‍ट‍िस एसजे कथावाला और जस्‍ट‍िस रियाज छागला की बेंच ने सुनवाई के दौरान यह माना कि बंगले के लगभग 40 प्रतिशत हिस्से को ध्वस्त करने की नगर निगम की कार्रवाई 'दुर्भावना से प्रेरित' थी और यह अधिकारों की पूरी तरह से अवहेलना थी।

मुंबई : बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत चर्चा में हैं। खबर है कि वह मुंबई के ब्रांदा स्‍थ‍ित अपना बंगला बेचने की तैयारी कर रही हैं। यह वही बंगला है, जो साल 2020 में विवादों में था। बंगले में अवैध निर्माण का हवाला देकर बृहन्मुंबई नगर निगम ने बुलडोजर चलाया था।

इसी बंगले में कंगना रनौत के प्रोडक्‍शन हाउस 'मण‍िकर्ण‍िका फिलम्‍स' का दफ्तर भी है। रविवार को इंटरनेट पर ऐसी कई रिपोर्ट्स आईं,‍ जिसमें कहा गया है कि कंगना रनौत यह बंगला 40 करोड़ रुपये में बेचने की तैयारी कर रही हैं। हालांकि, एक्‍ट्रेस या उनकी टीम की तरफ से इस ओर कोई बयान नहीं आया है। बंगला बेचने की ये रिपोर्ट्स एक यूट्यूब चैनल 'कोड एस्टेट' के हवाले से है, जिसने बिना कंगना का नाम लिए दावा किया है कि बांद्रा इलाके में एक प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बिक्री के लिए है।

इस वीडियो में भले ही कंगना का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन जो फोटो-वीडियो इस्‍तेमाल किए गए हैं, वो कंगना रनौत के मण‍िकर्ण‍िका फिल्‍म्‍स के दफ्तर का ही है। 'कोड एस्टेट' ने वीडियो में बताया है कि इस प्रॉपर्टी का प्लॉट साइज 285 मीटर है, जबकि बंगले का निर्माण क्षेत्र 3042 स्‍क्‍वायर फीट है।

करीब चार साल पहले सितंबर, 2020 में कंगना रनौत और BMC के बीच इस बंगले को लेकर खूब व‍िवाद हुआ था। BMC ने आरोप लगाया कि कंगना ने बंगले में अवैध निर्माण करवाया है। नागरिक निकाय ने नोटिस थमाने के बाद पाली हिल में स्‍थ‍ित कंगना के इस दफ्तर के कुछ हिस्सों पर बुलडोजर चलवा दिया था।

मामले में 9 सितंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट के स्‍टे ऑर्डर के बाद तोड़फोड़ का काम रोक दिया गया। कंगना रनौत ने कोर्ट में बीएमसी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था और मुआवजे के तौर पर 2 करोड़ रुपये की मांग की थी। लेकिन फिर मई 2023 में कंगना ने अपनी यह याचिका वापस ले ली।

Read More 17 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म के आरोप में दो गिरफ्तार

बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्‍ट‍िस एसजे कथावाला और जस्‍ट‍िस रियाज छागला की बेंच ने सुनवाई के दौरान यह माना कि बंगले के लगभग 40 प्रतिशत हिस्से को ध्वस्त करने की नगर निगम की कार्रवाई 'दुर्भावना से प्रेरित' थी और यह अधिकारों की पूरी तरह से अवहेलना थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो काम की बात करें तो कंगना रनौत की अगली फिल्‍म 'इमरजेंसी' है। कई बार पोस्‍टपोन होने के बाद अब यह फिल्‍म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्‍म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इससे पहले वह 2023 में 'तेजस' में नजर आई थीं, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई। साल 2015 में 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' के बाद कंगना की कुल 9 फिल्‍में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, जिनमें से 8 फिल्‍में फ्लॉप हुई हैं, जबकि एक 'मण‍िकर्ण‍िका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' एवरेज रही है।

Read More पनवेल: तीन घंटे से अधिक समय तक कतार में खड़े रहने के बाद भी राशन नहीं 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News