संजय राउत ने किया दावा ... बीजेपी में शामिल होंगे अजित पवार और शिंदे गुट के सांसद-विधायक

Sanjay Raut claimed... Ajit Pawar and Shinde group's MPs-MLAs will join BJP.

संजय राउत ने किया दावा ...  बीजेपी में शामिल होंगे अजित पवार और शिंदे गुट के सांसद-विधायक

एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद पिछले साल जून में शिवसेना विभाजित हो गई थी और उन्होंने ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार को गिरा दिया. इस साल 2 जुलाई को अजित पवार और आठ विधायकों के शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद एनसीपी को विभाजन का सामना करना पड़ा था.

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के विधायक और सांसद भविष्य में बीजेपी पार्टी में शामिल हो जाएंगे. राज्यसभा सदस्य राउत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अगर बीजेपी अजित पवार खेमे और शिंदे नीत शिवसेना के सांसदों और विधायकों को टिकट देती है तो वे उसके चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे. 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास जो विश्वसनीय जानकारी है, उसके अनुसार अजित पवार खेमे (राकांपा) के अधिकतर विधायक और सांसद तथा शिंदे खेमे के लगभग सभी विधायक और सांसद भविष्य में बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.’’ राउत ने कहा कि शिंदे और अजित पवार खेमों के विधायकों और सांसदों को क्रमश: ‘तीर कमान’ और ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न नहीं मिलेंगे और उन्हें बीजेपी के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरना होगा. राउत ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार को छोड़ने वाले अधिकतर सांसद-विधायक चुनाव हार जाएंगे.

Read More नासिक : समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, तीन लोगों की मौत 

एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद पिछले साल जून में शिवसेना विभाजित हो गई थी और उन्होंने ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार को गिरा दिया. इस साल 2 जुलाई को अजित पवार और आठ विधायकों के शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद एनसीपी को विभाजन का सामना करना पड़ा था.

Read More महाराष्ट्र : यात्रियों को बड़ी खुशखबरी;1300 से अधिक नई बसें शामिल करने का फैसला

उस वक्त अजित पवार ने शरद पवार को झटका देते हुए शिवसेना और बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली और उनके साथ आए विधायकों को भी आगे चलकर राज्य में मंत्री पद मिला. जैसे ही अजित पवार ने शरद पवार का साथ छोड़ा उन्होंने फिर एनसीपी पार्टी और अध्यक्ष पद को लेकर भी दावा कर दिया है. इसकी सुनवाई निर्वाचन आयोग कर रहा है. 

Read More महायुति के मंत्री संरक्षक मंत्री पद के लिए होड़