कर्नाटक: बेलगावी में ट्रेनिंग विमान में तकनीकी खराबी, इमरजेंसी लैंडिंग, दो पायलट घायल
Trainee Plane accident in Karnataka...
By: Online Desk
On
कर्नाटक के बेलगावी जिले में सांबरा एयरपोर्ट के पास रेडबर्ड एविएशन से संबंधित एक दो सीटों वाले प्रशिक्षण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी के चलते लैंडिंग कराई गई है।
कर्नाटक के बेलगावी स्थित सांब्रे हवाई अड्डे (Sambre Airport) से उड़ान भरने वाले विमान में आज सोमवार सुबह अचानक तकनीकी खराबी आ गई. इसके चलते विमान की बेलगावी जिले (Belagavi) के बाहरी इलाके होनीहाल गांव में आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी है. इसमें दो पायलटों के घायल होने की सूचना है. प्राथमिक सूचना के अनुसार घटना के समय विमान में दो व्यक्ति सवार थे....Trainee Plane accident in Karnataka.....
17.jpg)
कथित तौर पर रेडबर्ड एविएशन से संबंधित एक 2 सीटों वाले प्रशिक्षण विमान ने बेलगावी में सांब्रे हवाई अड्डे के पास आपातकालीन लैंडिंग की. उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी के चलते लैंडिंग कराई गई...Trainee Plane accident in Karnataka...
दोनों पायलटों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए वायु सेना के अस्पताल ले जाया गया है. बताया जाता है कि बेलगावी में रेडबर्ड एविएशन ट्रेनिंग सेंटर देश के सबसे बड़े ट्रेनिंग सेंटरों में शुमार है.


