मुंब्रा के कौसा में एक पुलिस की गाड़ी की टक्कर डिवाइडर से
A police vehicle collided with the divider in Mumbra's Kausa.
By: Rokthok Lekhani
On

मुंब्रा के कौसा में एक पुलिस की गाड़ी की टक्कर डिवाइडर से हो गई गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया जानकारी के मुताबिक हादसा रात दो बजे के आसपास प्राइम हॉस्पिटल के नजदीक हुआ है ।
कुछ लोगो का कहना है जो पुलिस कर्मी गाड़ी चला रहा था उसका नियंत्रण खो जाने की वजह से गाड़ी रोड के डिवाइडर से टकरा गई हालांकि इस दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो और गाड़ी को डिवाइडर से हटाया गया बताया जा रहा है हादसे में किसी को चोट नही लगी है