
NCP नेता अनिल देशमुख का दावा, MVA सरकार 2 साल पहले ही गिर जाती, अगर BJP का प्रस्ताव मान लेता’
NCP leader Anil Deshmukh claims, MVA government would have fallen 2 years ago if BJP's proposal had been accepted.
एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील को लेकर आज ठाकरे गुट के मुखपत्र सामना संपादकीय में दावा किया गया है कि अगर उन्होंने बीजेपी के प्रस्ताव को मान लिया होता तो उनके खिलाफ ED जांच नहीं होती. ऐसा ही दावा NCP नेता अनिल देशमुख ने भी किया है.
मुंबई: ‘100 करोड़ की वसूली’ विवाद के बाद इस्तीफा देने वाले महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने दावा किया है कि उन्हें बीजेपी ने कई विधायकों को लेकर एनसीपी छोड़ कर आने का ऑफर दिया था. अगर वे यह ऑफर मान लिए होते तो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाड़ी की सरकार दो साल पहले ही गिर गई होती. उन्होंने यह दावा तब किया है जब आज (24 मई, बुधवार) सामना संपादकीय में एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील को लेकर भी ऐसा ही दावा किया गया है...NCP leader Anil Deshmukh shocking claim...
ठाकरे गुट के मुखपत्र ‘सामना’ संपादकीय में आज लिखा गया है कि जयंत पाटील ने अगर बीजेपी का ऑफर स्वीकार कर लिया होता और वे एनसीपी छोड़ने को तैयार हो जाते तो उनके खिलाफ ईडी की जांच नहीं होती. अनिल देशमुख के दावों को लेकर ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि उन्हें भी इसकी पूरी जानकारी है. अनिल देशमुख के पास बीजेपी के ऑफर के सारे सबूत मौजूद हैं. उन्हें किसने ऑफर दिया था, किन लोगों का नाम लेने के लिए उनसे कहा गया था...NCP leader Anil Deshmukh shocking claim...
लेकिन बीजेपी और सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने इन दोनों ही दावों का जोरदार खंडन किया है. बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने इसके खिलाफ बयान देते हुए कहा कि ‘रोटी किसी और की और चाकरी किसी और की’ ही संजय राउत का फार्मूला है. शिंदे गुट के प्रवक्ता शंभूराज देसाई ने कहा कि इसीलिए संजय राउत को व्यंग्य में विश्व प्रवक्ता कहा जाता है. वे ठाकरे गुट पर कम एनसीपी पर और बाकियों पर ज्यादा बयान देते फिरते हैं.
शंभूराज देसाई ने कहा कि अनिल देशमुख को दो साल पहले ऑफर मिला तब क्यों नहीं किसी को बताया. उनके खिलाफ जब जांच और पूछताछ चल रही थी, तब यह खुलासा क्यों नहीं किया? अब बाहर आकर तरह-तरह की बातें करने का क्या मतलब है. सही वक्त पर, सही जगह यह बात कहनी थी ना? लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि बातों में तथ्य नहीं है, वरना वे आधार बताएं. इन बातों का कोई तो आधार होगा? बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि संजय राउत ने सामना को झूठ-फरेब और फर्जी खबरों की फैक्ट्री बना दिया है...NCP leader Anil Deshmukh shocking claim...
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

.jpeg)

Comment List