क्या मेट्रो कारशेड के लिए प्रस्तावित जमीन बिल्डर को देगी सरकार - आदित्य ठाकरे

Will the government give the land proposed for the metro car shed to the builder - Aditya Thackeray

क्या मेट्रो कारशेड के लिए प्रस्तावित जमीन बिल्डर को देगी सरकार - आदित्य ठाकरे

मनपा एक ओर पर्यावरण विभाग के द्वारा धूल फैलाने पर कठोर कार्रवाई के लिए वार्ड स्तर पर कमेटी बनाकर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा रहा है जबकि इस परिसर में धूल से लोग परेशान हो रहे और मनपा के पास शिकायत भी कर रहे है लेकिन मनपा अधिकारी कार्रवाई करने में टालमटोल कर रहे है।

मुंबई : राज्य सरकार ने मेट्रो -6 के लिए कांजुरमार्ग स्थित 44 में से 15 हेक्टेयर जमीन कारशेड के  लिए देने का निर्णय लिया है.सरकार के इस निर्णय पर  शिवसेना (यूबीटी) के विधायक और युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने सवाल उठाया है. शनिवार को आयोजित पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि कांजुरमार्ग में 44 हेक्टेयर सरकारी जमीन खाली पड़ी है. इसमें से सरकार ने 15 हेक्टेयर जमीन मेट्रो -6 के कारशेड बनाने के लिए आरक्षित कर दिया है.

बाकि की बची  जमीन को क्या बिल्डर के लिए आरक्षित रखा गया है.आदित्य ठाकरे ने सरकार से यह  सवाल किया है.युवासेना प्रमुख ने बताया कि राजस्व विभाग ने मुंबई उपनगर जिलाधिकारी  को मेट्रो -6 के लिए 15 हेक्टेयर कंजूरमार्ग भूमि एमएमआरडीए को सौंपने का निर्देश दिया है।

Read More महाराष्ट्र : वाइन उद्योग समूहों को 38 करोड़ 71 लाख रुपए का अनुदान मंजूर

पिछले ढाई साल से हम लगातार मेट्रो -6 के लिए कारशेड की मांग कर रहे है. साल 2018 मेट्रो -6 का कार्य शुरू कर दिया गया लेकिन कारशेड कहा बनाया जाएगा इसके लिए सरकार ने नहीं सोचा। आदित्य ठाकरे ने कहा कि साल 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरे में कार शेड को कांजुरमार्ग के 44 हेक्टेयर में स्थानांतरित कर दिया था। जिसमे एक नहीं बल्कि  मेट्रो 3, 6, 4, 14 लाइनों के कारशेड को बनाया जाना था.इस 44 हेक्टेयर में चार लाइन के कारशेड बनाकर महाराष्ट्र का पैसा बचाने की ही मंशा थी।

Read More केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बचाव में उतरे महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस, बोले- वे ऐसा कर ही नहीं सकते

आदित्य ठाकरे ने कहा कि कांजुरमार्ग के 44 हेक्टेयर में सभी चार लाइन मेट्रो के  कारशेड बनने के बाद राज्य का करीब 10 हजार करोड़ रुपये की बचत हो जाती मेट्रो-3 और लाइन 6 मुंबई में थी और लाइन 4 और 14 एमएमआरडीए क्षेत्र में थीं। अगर ये चार लाइनें कांजुरमार्ग में आ जाती तो यह एक केंद्र बन जाता।

Read More पुणे आरपीएफ ने "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" के तहत 246 बच्चों को माता-पिता से मिलवाया

लेकिन, मुंबई से नाराज महाराष्ट्र भाजपा ने केंद्र सरकार को निमंत्रण दे दिया। हमारी सरकार गिरने तक केंद्र सरकार  मेट्रो का काम बंद रखा.जिसके कारण कारशेड से  मुंबईकर वंचित रह गए। ठाकरे ने सवाल किया कि राज्य की शिंदे -फडणवीस सरकार मुंबई और मुम्बईवासियों से इतना नाराज क्यों है.

Read More मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में दोबारा पेश किया विशेष लोक सुरक्षा विधेयक...

आज भी मेट्रो के नाम पर पेड़ काटे जा रहे है लेकिन इस पर कोई बोलने वाला नहीं है.आदित्य ठाकरे ने कहा कि कांजुरमार्ग में कारशेड को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में शुरू सुनवाई को बंद कर दिया गया है. कांजुरमार्ग की जमीन पर अपना दावा ठोकने वाली केंद्र सरकार अब कहा है जब राज्य सरकार 15 हेक्टेयर जमीन पर कारशेड बनाने जा रही है.