कोरोना ने महाराष्ट्र में फिर पकड़ी रफ्तार... सामने आए 397 नए केस
Corona again caught pace in Maharashtra… 397 new cases surfaced
6.jpg)
महाराष्ट्र के विभिन्न एयरपोर्ट पर 15,59,137 यात्री पहुंचे, जिनमें से 34,692 का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया जिनमें से पॉजिटिव पाए गए 42 सेंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया. वहीं पूरे भारत में आज कोरोना के पिछले 149 दिनों में सबसे अधिक केस (1890) दर्ज किये गए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9,433 हो गई है.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. रविवार को राज्य में कोरोना के 397 नए केस सामने आए. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. हालांकि इस दौरान 236 कोरोना मरीज ठीक भी हुए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसी के साथ राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 79,91,302 हो गया है. वहीं राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 98.15% बना हुआ है.
शहर में कोरोना से किसी की मौत की कोई खबर नहीं है. राज्य में कोरोना से मृत्यु की दर 1.82% है. एक दिन पहले महाराष्ट्र में कोरोना के 437 केस सामने आए थे. बात यदि मुंबई की करें तो मुंबई में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई है. मुंबई में अब कोरोना के 558 एक्टिव केस हैं. आज मुंबई में कोरोना के 123 नए केस दर्ज किए गए. मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में अभी 43 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 21 मरीज ऑक्सीजन पर हैं.
वहीं राज्य में अब तक कोरोना के 8,65,83,011 कोरोना टेस्ट किए गए हैं जिनमें से 81,41,854 (09.40%) पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के हालातों को देखते हुए राज्य के मुंबई, पुणे और नागपुर एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की 24 दिसंबर 2022 से ही स्क्रीनिंग की जा रही है.
महाराष्ट्र के विभिन्न एयरपोर्ट पर 15,59,137 यात्री पहुंचे, जिनमें से 34,692 का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया जिनमें से पॉजिटिव पाए गए 42 सेंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया. वहीं पूरे भारत में आज कोरोना के पिछले 149 दिनों में सबसे अधिक केस (1890) दर्ज किये गए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9,433 हो गई है.