कोरोना ने महाराष्ट्र में फिर पकड़ी रफ्तार... सामने आए 397 नए केस

Corona again caught pace in Maharashtra… 397 new cases surfaced

कोरोना ने महाराष्ट्र में फिर पकड़ी रफ्तार... सामने आए 397 नए केस

महाराष्ट्र के विभिन्न एयरपोर्ट पर 15,59,137  यात्री पहुंचे, जिनमें से 34,692 का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया जिनमें से पॉजिटिव पाए गए 42 सेंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया. वहीं पूरे भारत में आज कोरोना के पिछले 149 दिनों में सबसे अधिक केस (1890) दर्ज किये गए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9,433 हो गई है.

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. रविवार को राज्य में कोरोना के 397 नए केस सामने आए. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. हालांकि इस दौरान 236 कोरोना मरीज ठीक भी हुए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसी के साथ राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 79,91,302 हो गया है. वहीं राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 98.15% बना हुआ है. 

शहर में कोरोना से किसी की मौत की कोई खबर नहीं है. राज्य में कोरोना से मृत्यु की दर 1.82% है. एक दिन पहले महाराष्ट्र में कोरोना के 437 केस सामने आए थे. बात यदि मुंबई की करें तो मुंबई में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई है. मुंबई में अब कोरोना के 558 एक्टिव केस हैं. आज मुंबई में कोरोना के 123 नए केस दर्ज किए गए. मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में अभी 43 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 21 मरीज ऑक्सीजन पर हैं.

Read More कांग्रेस नेता नाना पटोले का महायुति पर हमला, महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है वह चुनाव आयोग...'

वहीं राज्य में अब तक कोरोना के 8,65,83,011 कोरोना टेस्ट किए गए हैं जिनमें से 81,41,854 (09.40%) पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के हालातों को देखते हुए राज्य के मुंबई, पुणे और नागपुर एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की 24 दिसंबर 2022 से ही स्क्रीनिंग की जा रही है.

Read More संजय राउत ने बताई पूर्व सीएम के बार-बार बीमार पड़ने की वजह, फडणवीस ने शिंदे पर किया काला जादू...!

महाराष्ट्र के विभिन्न एयरपोर्ट पर 15,59,137  यात्री पहुंचे, जिनमें से 34,692 का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया जिनमें से पॉजिटिव पाए गए 42 सेंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया. वहीं पूरे भारत में आज कोरोना के पिछले 149 दिनों में सबसे अधिक केस (1890) दर्ज किये गए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9,433 हो गई है.

Read More महायुति के मंत्री संरक्षक मंत्री पद के लिए होड़

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

 मुंबई : आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया और उसके कंधे पर काट लिया; स्कूल सिक्योरिटी गार्ड घायल  मुंबई : आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया और उसके कंधे पर काट लिया; स्कूल सिक्योरिटी गार्ड घायल 
सुप्रीम कोर्ट ने केरल HC के आदेश पर लगाई रोक, मुनंबम जमीन विवाद में यथास्थिति बरकरार रखने का दिया निर्देश
नई दिल्ली : चार साल तक केंद्रीय कर्मियों-पेंशनरों को होगा 10% का आर्थिक नुकसान, सैलरी पर पड़ सकता है असर
राज्य सरकार ने बाबुलनाथ मंदिर कॉम्प्लेक्स के एक हिस्से की ज़मीन की लीज़ को 30 साल के लिए मामूली 1 पर रिन्यू कर दिया
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट; यात्रियों का स्वागत मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी की 12 फुट की मूर्ति से होगा
मुंबई : ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक तेज़ रफ़्तार टेम्पो ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, मौत