केंद्रीय एजेंसियां और अदालतें उस दिशा में जा रही हैं जो तानाशाही को आमंत्रित करती हैः संजय राउत

Central agencies and courts going in a direction that invites dictatorship: Sanjay Raut

केंद्रीय एजेंसियां और अदालतें उस दिशा में जा रही हैं जो तानाशाही को आमंत्रित करती हैः संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में मिली सजा संकेत देती है कि केंद्रीय एजेंसियां और अदालतें उस दिशा में जा रही हैं जो तानाशाही को आमंत्रित करती है और विपक्ष का आवाज दबाती है। राउत ने संवाददाताओं ने बताया कि राहुल गांधी ने राजनीतिक रैली में बयान दिया था और यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि किसकी मानहानि हुई। उन्होंने कहा, गुजरात के सूरत में अदालत है।

मुंबई : संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में मिली सजा संकेत देती है कि केंद्रीय एजेंसियां और अदालतें उस दिशा में जा रही हैं जो तानाशाही को आमंत्रित करती है और विपक्ष का आवाज दबाती है। राउत ने संवाददाताओं ने बताया कि राहुल गांधी ने राजनीतिक रैली में बयान दिया था और यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि किसकी मानहानि हुई। उन्होंने कहा, गुजरात के सूरत में अदालत है। इसलिए इससे अलग फैसला आने की उम्मीद नहीं थी।

उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने  मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें बृहस्पतिवार को दो साल कारावास की सजा सुनाई। राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, सजा देने में उनका (भारतीय जनता पार्टी) हाथ है फिर चाहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हो, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) हो या अदालतें हो। वे एक ही दिशा में जा रहे हैं जो तानाशाही को आमंत्रित करती है और विपक्ष की आवाज दबाती है। लेकिन इससे विपक्ष की आवाज मजबूत होगी। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि विपक्ष लोकतंत्र के लिए लड़ता रहेगा।

Read More जलगांव : खेत में बिजली के तार से करंट लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

 

Read More विवाद के बाद सूरज चव्हाण की NCP में वापसी, राज्य महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाली

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News