गृह मंत्री अमित शाह ने की RRR फिल्म के लीड स्टार राम चरण और चिरंजीवी से मुलाकात!

Home Minister Amit Shah met the lead stars of RRR film Ram Charan and Chiranjeevi!

गृह मंत्री अमित शाह ने की RRR फिल्म के लीड स्टार राम चरण और चिरंजीवी से मुलाकात!

नाटु-नाटु गाने के लिए ऑस्कर जीतने और ‘आरआरआर’ की शानदार सफलता के लिए राम चरण को बधाई.” अमित शाह के ट्वीट पर जवाब देते हुए, राम चरण ने लिखा, वास्तव में हमारे माननीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना एक सम्मान की बात है. मेगास्टार चिरंजीवी ने भी री-ट्वीट करते हुए लिखा, शुक्रिया श्री अमित शाह जी राम चरण को आपनी शुभकामनाओं और आशीर्वाद देने के लिए. चिरंजीवी ने आरआरआर की पूरी टीम की तरफ से उाक शुक्रियादा भी किया.

मुंबई: ऑस्कर की ट्रॉफी लेकर RRR की टीम भारत लौट चुकी है. एयरपोर्ट पर जोश के साथ फिल्म की टीम एसएस राजामौल, एमएम कीरावनी, जूनियर एमटीआर और राम चरण का स्वागत किया गया. फिल्म आरआरआर के गाने नाटु-नाटु ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीता है. बीते दिन यानी शुक्रवार को फिल्म के लीड स्टार राम चरण और उनके पिता तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी दिल्ली में मौजूद थे. इस दौरान दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह () से राम चरण और चिरंजीवी ने मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरें दोनों दिग्गज सितारों ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है. इतना ही नहीं खुद अमित शाह ने भी अपने ट्विटर पर शेयर की है.

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राम चरण फूलों का गुलदस्ता अमित शाह को दे रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में चिरंजीवी और राम दोनों गृह मंत्री के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अमित शाह ने कैप्शन में लिखा, भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों चिरंजीवी और राम चरण से मिलकर खुशी हुई. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने भारत की संस्कृति और इकनॉमी को प्रभावित किया है.

Read More केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बचाव में उतरे महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस, बोले- वे ऐसा कर ही नहीं सकते

नाटु-नाटु गाने के लिए ऑस्कर जीतने और ‘आरआरआर’ की शानदार सफलता के लिए राम चरण को बधाई.” अमित शाह के ट्वीट पर जवाब देते हुए, राम चरण ने लिखा, वास्तव में हमारे माननीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना एक सम्मान की बात है. मेगास्टार चिरंजीवी ने भी री-ट्वीट करते हुए लिखा, शुक्रिया श्री अमित शाह जी राम चरण को आपनी शुभकामनाओं और आशीर्वाद देने के लिए. चिरंजीवी ने आरआरआर की पूरी टीम की तरफ से उाक शुक्रियादा भी किया.

Read More गृह मंत्री अमित शाह आज से शुरू करेंगे महाराष्ट्र का 3 दिवसीय दौरा... नागपुर-नांदेड़ और मुंबई में होंगे कार्यक्रम