महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई... चोरी की 18 मोटरसाइकिल बरामद, आठ गिरफ्तार

Big police action in Thane district of Maharashtra… 18 stolen motorcycles recovered, eight arrested

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई... चोरी की 18 मोटरसाइकिल बरामद, आठ गिरफ्तार

ठाणे जिले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर चोरी की 18 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भिवंडी के सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार ने बताया कि सभी आरोपियों को चोरी के 18 मामलों में उनकी कथित भूमिका को लेकर हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर दोपहिया वाहन भिवंडी से चोरी किए गए हैं।

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर चोरी की 18 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भिवंडी के सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार ने बताया कि सभी आरोपियों को चोरी के 18 मामलों में उनकी कथित भूमिका को लेकर हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर दोपहिया वाहन भिवंडी से चोरी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस गिरोह ने ठाणे, मीरा-भायंदर, वसई-विरार और मुंबई पुलिस की सीमा में आने वाले कुछ इलाकों को भी निशाना बनाया है, साथ ही इन इलाकों से भी मोटरसाइकिल चोरी की है।
अधिकारी के मुताबिक, सभी वाहनों की कीमत 7.8 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों के आपराधिक इतिहास को खंगालने की कोशिश कर रही हैं। भिवंडी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। स्थानीय पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चोरों ने अब तक कहां-कहां कितनी चोरी की है और अन्य लोग भी इनके साथ तो नहीं हैं।

Read More सायन इलाके में आवारा कुत्ते पर लोहे की रॉड से हमला करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार