
ठाणे में चोर ने बगल की दुकान किराए पर लेकर ज्वेलरी शॉप तक बनाई सुरंग... ऐसे हुआ गिरफ्तार
In Thane, the thief made a tunnel to the jewelry shop by renting the adjacent shop... this is how he was arrested
मुंबई से सटे ठाणे में हैरान कर देने वाली घटना हुई है. ज्वेलरी की दुकान में चोरी के इरादे से एक शख्स ने बगल की दुकान किराए पर लेकर फर्नीचर की आड़ में अपनी दुकान से ज्वेलरी की दुकान तक सुरंग बनाई.
मुंबई : मुंबई से सटे ठाणे में हैरान कर देने वाली घटना हुई है. ज्वेलरी की दुकान में चोरी के इरादे से एक शख्स ने बगल की दुकान किराए पर लेकर फर्नीचर की आड़ में अपनी दुकान से ज्वेलरी की दुकान तक सुरंग बनाई. चोर सुरंग के जरिए ज्वेलरी शॉप में घुस भी गया, लेकिन अचानक किसी काम से दुकानदार दुकान खोल अंदर आया, तो चोर को देखते ही पकड़ा और फिर उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
चोरी की कोशिश की पूरी साज़िश और आरोपी को पकड़ने की घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि मुंबई से सटे ठाणे में भवानी ज्वेलर्स नाम की दुकान है. इस दुकान के बगल की दुकान को एक शख्स ने 3 दिनों पहले किराए पर लेकर फर्नीचर का काम शुरू किया था.
फर्नीचर की दुकान की आड़ में बाकायदा एक सुरंग खोदी गई और 9 जनवरी को जब इलाके में ज्यादातर दुकानें बंद होती हैं, उसी दिन आरोपियों ने ज्वेलरी की दुकान में चोरी को अंजाम देने की योजना बनाई. योजना के तहत सुरंग के रास्ते आरोपी ज्वेलरी की दुकान में घुसे और चोरी को अंजाम देना शुरू किया ही था, तभी दुकान का मालिक अचानक आ गया. इस मामले में ठाणे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है.
Related Posts
Post Comment
Latest News

22.jpg)
Comment List