ED के सामने पेश हुए मनसे नेता राज ठाकरे, मुंबई में सुरक्षा बढ़ाई गयी धारा 144 लगा दी

ED के सामने पेश हुए मनसे नेता राज ठाकरे, मुंबई में सुरक्षा बढ़ाई गयी धारा 144 लगा दी

मुंबई । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे गुरुवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ दक्षिण मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑफिस में पहुंच गए हैं। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें एजेंसी द्वारा तलब किया गया था। मनसे नेता पत्नी शर्मिला, बेटे अमित और बहू मिताली के साथ सुबह करीब 11.30 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे। राज अकेले ऑफिस में घुसे, जबकि उनके परिवार के सदस्य पास के एक होटल में जाकर रुके। राज को ईडी ने कोहिनूर सीटीएनएल में इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (IL & FS) लोन में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले के संबंध में तलब किया है।

तीन तरफ से लगाए हैं बैरिकेड्स
मुंबई पुलिस ने ED कार्यालय के बाहर और दादर के कुछ हिस्सों में धारा 144 लगा दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कदम कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उठाया गया है। अधिकारियों ने कहा, ‘राज ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे ईडी कार्यालय के बाहर हंगामा ना करें लेकिन हम कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। ईडी कार्यालय के बाहर तीन तरफ से बैरिकेड लगे हुए हैं और अंदर जाने या बाहर निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता है।’

Read More मनपा ने एक दिन में हटाए 323 टन डेब्रिज, 1462 मनपा कर्मी और 784 स्वयंसेवी संस्था के कर्मचारी हुए शामिल...

शिवसेना नेता मनोहर जोशी के बेटे को भी ईडी ने बुलाया
राज ठाकरे को नोटिस जारी कर 22 अगस्त को पेश होने के आदेश दिया गया था। वहीं, बता दें कि इसी मामले में शिवसेना नेता मनोहर जोशी के बेटे उन्मेश जोशी को भी 19 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) आईएलएफएस की ओर से कोहिनूर सीटीएनएल कंपनी को दिए कर्ज और इंवेस्टमेंट की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि इस निवेश में धांधली की शिकायत के बाद ईडी ने इस मामले में दखल दिया और जांच शुरू की थी।

Read More पालघर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था के बुरे हाल… एंबुलेंस में ही करानी पड़ी डिलीवरी