रवि राणा ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना...सुशांत सिंह की मौत का राज खुलते ही महाराष्ट्र में भूकंप आएगा

Ravi Rana targeted Uddhav Thackeray... There will be an earthquake in Maharashtra as soon as the secret of Sushant Singh's death is revealed

रवि राणा ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना...सुशांत सिंह की मौत का राज खुलते ही महाराष्ट्र में भूकंप आएगा

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। अब तक उनके खिलाफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे  हमला बोल रहे थे।

मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। अब तक उनके खिलाफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे  हमला बोल रहे थे। उसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह कहकर उनकी मुश्किलों को बढ़ा दिया की दिशा सालियन मौत मामले की एसआईटी द्वारा दोबारा जांच कराई जाएगी।

इस मामले के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में नया खुलासा हुआ है। दरअसल सुशांत सिंह के शव का पोस्टमार्टम करने वाली टीम में शामिल रूप कुमार शाह ने आज बड़ा बयान दिया है। शाह ने कहा कि रात के समय जब सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए आई थी।

Read More केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बचाव में उतरे महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस, बोले- वे ऐसा कर ही नहीं सकते

तब शव को खोलने के बाद गले पर दो तीन निशान थे। उन्होंने कहा कि अगर सुशांत ने फांसी लगाई होती तो उसके गले पर सिर्फ एक निशान होता लेकिन गले पर दो से तीन निशान मौजूद थे। मैं पुख्ता तौर पर कह सकता हूं कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है, उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी। अब इस बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आना स्वाभाविक है। अब तक जिस बात को लेकर राणे परिवार, ठाकरे परिवार पर निशाना साध रहा था।

Read More पुणे : साइबर अपराधियों ने पीड़ितों के विभिन्न बैंक खातों से ₹58 लाख की राशि उड़ा ली

अब उसमें यह बयान काफी अहम हो जाता है। इस मामले में अमरावती के विधायक रवि राणा ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यह मामला खुलेगा तो महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ जाएगा और उद्धव ठाकरे के पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी।

Read More महाराष्ट्र : मंत्रालय की छठी मंजिल पर प्रवेश प्रतिबंध!

उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुई हैं। उन पर महाराष्ट्र सरकार ने एक और जांच शुरू करवाई है। यह जांच अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड से जुड़ी हुई है। उद्धव ठाकरे पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए अमरावती की तत्कालीन पुलिस कमिश्नर आरती सिंह को फोन करके इस मामले की तफ्तीश को एक चोरी के मामले की तरह जांच करने के लिए कहा था।

Read More पालघर में छात्र ने की आत्महत्या, शिक्षकों और साथियों पर उत्पीड़न के आरोप

राज्य सरकार अब इस मामले की भी तह तक जाने में जुटी हुई है। ऐसे में ठाकरे परिवार पर दो तरफा हमला शिंदे-फडणवीस सरकार द्वारा किया जा रहा है।