'बिग बॉस' में ड्रामा क्वीन राखी सावंत से मिलने पहुंचे बॉयफ्रेंड आदिल...सबके सामने इस अंदाज में किया प्रपोज

Boyfriend Adil came to meet drama queen Rakhi Sawant in 'Bigg Boss' ... Proposed in front of everyone in this style

'बिग बॉस' में ड्रामा क्वीन राखी सावंत से मिलने पहुंचे बॉयफ्रेंड आदिल...सबके सामने इस अंदाज में किया प्रपोज

ड्रामा क्वीन राखी सावंत एंटरटेनमेंट की फुल डोज देना बखूबी जानती हैं। इस समय वह 'बिग बॉस मराठी' में धमाल मचा रही हैं। इस शो में उनकी वाइल्ड कार्ड के तौर एंट्री हुई है और तब से वह घरवालों को तो जमकर परेशान कर ही रही हैं साथ ही फैंस का भी खूब मनोरंजन कर रही हैं। अब बिग बॉस हाउस में उनसे मिलने बॉयफ्रेंड आदिल पहुंचे।

ड्रामा क्वीन राखी सावंत एंटरटेनमेंट की फुल डोज देना बखूबी जानती हैं। इस समय वह 'बिग बॉस मराठी' में धमाल मचा रही हैं। इस शो में उनकी वाइल्ड कार्ड के तौर एंट्री हुई है और तब से वह घरवालों को तो जमकर परेशान कर ही रही हैं साथ ही फैंस का भी खूब मनोरंजन कर रही हैं। अब बिग बॉस हाउस में उनसे मिलने बॉयफ्रेंड आदिल पहुंचे।

बिग बॉस मराठी में इस समय फैमिली वीक चल रहा है, ऐसे में उन्हें सरप्राइज देने आदिल खान दुर्रानी शो में पहुंचे हैं। राखी इस बात से काफी मायूस थीं कि उनके परिवार से मिलने कोई नहीं आएगा। वह कहती हैं कि उन्हें पता था कि कोई नहीं आएगा। तभी अचानक आदिल दुर्रानी की एंट्री होती है। इस दौरान राखी के चेहरे पर खुशी और भावुक दोनों के भाव नजर आए। वह दौड़कर आदिल के गले लग जाती हैं।

Read More मुंबई : घिबली स्टाइल आर्ट को लेकर साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी

आदिल के आने के बाद राखी बेहद खुश दिखाई दीं, क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कोई टीवी पर उनसे मिलने आ सकता है, ऐसे में आदिल का आना उनके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं रहा। इसके लिए वह बिग बॉस मराठी को धन्यवाद भी देती हैं। वहीं आदिल घुटनों के बल बैठकर मराठी भाषा में प्रपोज करते नजर आए जो राखी लिए एक और दूसरा सप्राइज रहा।

Read More ठाणे:  35 वर्षीय व्यक्ति ने लंबी दूरी की ट्रेन के आगे कूदकर कर ली आत्महत्या 

राखी और आदिल दुर्रानी पॉपुलर कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं और आदिल भी राखी पर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं। राखी की जिंदगी भी अब आदिल के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है, यहां तक कि उन्होंने अपना ड्रेसिंग स्टाइल भी चेंज किया है।

Read More नालासोपारा पूर्व के संतोष भुवन इलाके में एक चौंकाने वाली घटना घटी; महिला ने जेसीबी के सामने लेटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया