2 मंजिल से 2 मजदूर गिरे, एक की मौत... दूसरा गंभीर घायल जयपुर रेफर
2 laborers fell from 2nd floor, one died, second seriously injured, referred to Jaipur
अलवर शहर के अपनाघर शालीमार में निर्माणाधीन 2 मंजिला भवन से मशीन के साथ मजदूर नीचे आ गिरे। जिससे एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरा गंभीर घायल है। जिसको जिला अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास की है।
अलवर शहर के अपनाघर शालीमार में निर्माणाधीन 2 मंजिला भवन से मशीन के साथ मजदूर नीचे आ गिरे। जिससे एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरा गंभीर घायल है। जिसको जिला अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास की है।
अपनाघर शालीमार लोगों ने बताया कि यहां 2 मंजिला भवन का निर्माण जारी है। जिसकी दूसरी मंजिल पर वैल्डिंग का काम करने वाले मजदूर नीचे आ गिरे। अचानक पैर में रस्सी उलझने से मशीन के साथ दो मंजिल से नीचे आ गिरे। जिससे भगवानदास पुत्र रमेश चंद गुप्ता निवासी ई-1 रावलपाडा धहीसल ईस्ट मुबंई की मौत हो गई।
भगवानदास अपने जीजा विजय गुप्ता के साथ अपना घर शालीमार में ही रहता था। वहीं मुन्ना लाल पुत्र डोमी प्रताप निवासी सुंदर नगर मंडेल कला पंजाब का रहने वाला है। यह व्यक्ति ठेकेदार के जरिए काम पर लगा था।
मामले की सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने बताया कि अभी परिजन मुंबई से नहीं आए हैं। परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे जांच करेंगे। अभी इतना ही पता चला है कि ये अपना घर शालीमार में एक भवन निर्माण के काम में लगे थे।
वहां भवन से नीचे गिरने से मौत हो गई है। अब पूरी घटना का परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा। अभी घायल के परिजन भी नहीं आए हैं। जिसे अलवर जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List