सोनाली फोगाट को एक बार नहीं... सात बार दी गई ड्रग्स, सीबीआई चार्जशीट में मर्डर को लेकर कई बड़े खुलासे

Sonali Phogat was given drugs not once but seven times, many big revelations about murder in CBI charge sheet

सोनाली फोगाट को एक बार नहीं... सात बार दी गई ड्रग्स, सीबीआई चार्जशीट में मर्डर को लेकर कई बड़े खुलासे

मशहूर टीवी शो बिग बॉस 14 फेम और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने इस साल अगस्त के महीने में दुनिया को अलविदा कह दिया था. सोनाली फोगाट के आस्मिक निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया. सोनाली की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई, लेकिन उनके परिवार वालों का आरोप था कि सोनाली की हत्या की गई है.

मशहूर टीवी शो बिग बॉस 14 फेम और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने इस साल अगस्त के महीने में दुनिया को अलविदा कह दिया था. सोनाली फोगाट के आस्मिक निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया. सोनाली की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई, लेकिन उनके परिवार वालों का आरोप था कि सोनाली की हत्या की गई है.

पिछले 5 महीने से सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है और अब खुफिया एजेंसी ने चार्जशीट भी फाइल कर दी है. ऐसे में आपको इस सोनाली फोगाट मर्डर केस के कुछ की प्वाइंटर्स बताने जा रहे हैं. 

Read More मुंबई : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में कनाडा पुलिस ने हिरासत में लिया

सोनाली फोगाट केस में कब क्या हुआ
22 अगस्त 2022 को सोनाली फोगाट अपने पीए सुधीर सांगवान के साथ गोवा पहुंची और वहीं एक होटल में ठहरीं.
23 अगस्त 2022 को बिग बॉस 14 फेम सोनाली फोगाट की मौत की खबर सामने आई, बताया गया कि गोवा में पार्टी के दौरान उनको दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. 
सोनाली के मर्डर के कुछ देर बार पूछताछ के लिए गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान को हिरासत में लिया. 
24 अगस्त 2022 को सोनाली फोगाट के परिवार जनों की ओर से ये आरोप लगाया कि सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ने सोनाली की हत्या और रेप किया है. 
25 अगस्त 2022 को सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें पता लगा कि सोनाली के शरीर काफी चोट के निशान मौजूद थे.
इसी दिन सुधीर सांगवान और सुखविंद सिंह पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकादमा दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. 
26 अगस्त 2022 को मशहूर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन सोनाली फोगाट का अतिंम संस्कार किया गया.
CCTV फुटेज की जांच ने सोनाली फोगाट के मर्डर केस में अहम भूमिका अदा की, जिसमें ये साफ देखा गया कि सोनाली को कुछ अप्रिय पदार्थ दिया गया, साथ ही वह आगे चलते हुए लड़खड़ाती हुईं भी नजर आईं. 
सीबीआई चार्जशीट में बताया गया है कि सोनाली को सुधीर और सुखविंदर ने उस रात 7 बार ड्रग्स दिया गया था.
सीबीआई की दावा है कि ये खुलासा गोवा के कर्लिज रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरा फुटेज से हुआ है. 
कर्लिस रेस्टोरेंट के एक वेटर सहित सीबीआई ने इस मामले में 104 लोगों को गवाह बनाया है.
हालांकि अभी सोनाली फोगाट की हत्या के पीछे क्या मकसद था, इसकी जांच में सीबीआई अभी जुटी हुई है.  
,सीबीआई की जांच के मुताबिक मामले के आरोपी बताए जा रहे सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली को जबरदस्ती ड्रग्स पिलाया था. इन दोनों ने प्लास्टिक की बोतल से 7 बार सोनाली को ड्रग्स दिया है.

Read More मुंबई : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के जाँच अधिकारी को आरोपों का जवाब देने का बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया निर्देश