15.jpg)
मुंबई में परेल हिंदमाता के पास हाइवे पर पादचारी पुल का निर्माण...
Construction of Padchari bridge on the highway near Parel Hindmata in Mumbai...
बड़े-बड़े मॉल, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों जैसी कई जगहों पर आपने अब तक ऐस्केलेटर्स तो जरूर देखा होगा। ऐस्केलेटर अर्थात स्वचालित सीढ़ियोंवाली मशीनें। यह एस्केलेटर्स अब मुंबई में सड़क पार करने के लिए पादचारी पुल में भी लगाया जाएगा। बता दें कि परेल हिंदमाता के पास हाइवे पर मनपा एक ऐसे ही पादचारी पुल का निर्माण करने वाली है। इसके लिए मनपा लगभग ५ करोड़ रुपए खर्च करेगी।
मुंबई : बड़े-बड़े मॉल, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों जैसी कई जगहों पर आपने अब तक ऐस्केलेटर्स तो जरूर देखा होगा। ऐस्केलेटर अर्थात स्वचालित सीढ़ियोंवाली मशीनें। यह एस्केलेटर्स अब मुंबई में सड़क पार करने के लिए पादचारी पुल में भी लगाया जाएगा। बता दें कि परेल हिंदमाता के पास हाइवे पर मनपा एक ऐसे ही पादचारी पुल का निर्माण करने वाली है। इसके लिए मनपा लगभग ५ करोड़ रुपए खर्च करेगी।
मनपा अधिकारियों के अनुसार इस पुल के दोनों तरफ एस्केलेटर्स लगाए जाएंगे। इस संदर्भ में प्रस्ताव को मनपा आयुक्त व प्रशासक इकबाल सिंह चहल ने हाल ही में मंजूरी दी है। परेल हिंदमाता इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है। यहां डॉ. आंबेडकर रोड अर्थात हाइवे के एक तरफ टाटा, केईएम, वाडिया जैसे बड़े अस्पतालों में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों की भारी संख्या है तो वहीं दूसरी तरफ हिंदमाता का फेमस साड़ी मार्वेâट है, जहां दूर-दराज से लोग आते हैं।
इसके अलावा दोनों तरफ कई शिक्षा संस्थानों से बच्चे और स्थानीय रहिवासियों को रोजाना सड़क पार करना पड़ता है। कुछ सालों पहले यह आसान था लेकिन कई तरह के हुए इंप्रâास्ट्रक्चर बदलाव के चलते यहां सड़क पार करना, अब लोगों के लिए एक मुसीबत बन गया है।
दरअसल पिछले कुछ वर्षों में यहां ट्रैफिक कम करने के लिए परेल पुल और हिंदमाता पुल को कनेक्ट किया गया। इसके साथ-साथ बरसात के पानी से बचाव के लिए यहां सड़क की ऊंचाई भी बढ़ाई दी गई है, जिससे हिंदमाता परिसर में बरसात के मौसम में पानी जमा होना बंद हो गया और भारी बारिश के बीच ट्रैफिक की समस्या भी खत्म हो गई है।
लेकिन लोगों को सड़क पार करने के मामले में नई समस्या खड़ी हो गई है। सड़क पार करने के लिए लोगों को एक किमी से ज्यादा चलना पड़ता है, जिसे देखते हुए मनपा ने अब यहां एस्केलेटर्स वाला नया पादचारी पुल बनाने का पैâसला किया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List