दिवाली के बाद बढ़ी डायबीटीज...मुंबई में ओपीडी में ज्यादा आ रहे केस, कई का शुगर लेवल 400 के पार

Diabetes increased after Diwali... more cases are coming in OPD in Mumbai, sugar level of many exceeds 400

दिवाली के बाद बढ़ी डायबीटीज...मुंबई में ओपीडी में ज्यादा आ रहे केस, कई का शुगर लेवल 400 के पार

दिवाली के बाद मुंबईकरों को डायबीटीज बढ़ने से ओपीडी की संख्या में वृद्धि हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि जो लोग हाई शुगर लेवल से पीड़ित थे, त्योहार के दौरान हाई कैलरी डाइट से उन्हें अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मुंबई: दिवाली के बाद मुंबईकरों को डायबीटीज बढ़ने से ओपीडी की संख्या में वृद्धि हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि जो लोग हाई शुगर लेवल से पीड़ित थे, त्योहार के दौरान हाई कैलरी डाइट से उन्हें अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कई मरीजों में तो ब्लड शुगर लेवल 400 से 500 मिलीग्राम/डीएल तक होने, यूरीन इंफेक्शन, स्किन इंफेक्शन, बुखार और चक्कर आने की शिकायतें पाई जा रही हैं।

Read More कुर्ला बस हादसे के बाद खुली बेस्ट की नींद; ड्राइवरों की ट्रेनिंग व्यवस्था में बदलाव की तैयारी

सेंट जॉर्ज अस्पताल के डायबीटीज विशेषज्ञ डॉ. गोकुल भोले ने बताया कि दिवाली के बाद उन्होंने एक दिन में लगभग 50 रोगियों में शुगर लेवल 300 से ज्यादा पाया है। उनमें से कुछ को डायबीटीज के कारण इंफेक्शन भी हो रहे हैं। 

Read More हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को ब्योरा पेश करने का दिया आदेश