मनपा आयुक्त ने मालाड मढ़ मार्वे में 49 अनधिकृत स्टूडियो की जांच का दिया आदेश...

Municipal commissioner ordered an inquiry into 49 unauthorized studios in Madh Marve.

मनपा आयुक्त ने मालाड मढ़ मार्वे में 49 अनधिकृत स्टूडियो की जांच का दिया आदेश...

मनपा आयुक्त इक़बाल सिंह चहल ने मालाड मार्वे  में बने अवैध स्टूडियो  की जांच का आदेश दिया है। मनपा आयुक्त ने उपायुक्त  उपायुक्त हर्षद काले एक माह के भीतर आरोपों की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है ।

मुंबई : मनपा आयुक्त इक़बाल सिंह चहल ने मालाड मार्वे  में बने अवैध स्टूडियो  की जांच का आदेश दिया है। मनपा आयुक्त ने उपायुक्त  उपायुक्त हर्षद काले एक माह के भीतर आरोपों की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है । मनपा प्रशासन उसके बाद  अवैध स्टूडियो के खिलाफ एक्शन लेगी।

बता दे कि मालाड के मढ़, मार्वे, ईरंगल और भाटी में 49 अवैध स्टूडियो के निर्माण का आरोप भाजपा नेता किरीट सोमैया ने लगाया था।मनपा  द्वारा जांच का आदेश देने के बाद किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि जांच का आदेश होने बाद यह सिद्ध हो गया कि  इस घोटाले में उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री रहे.

Read More मुंबई : म्हाडा द्वारा आयोजित लॉटरी में आरक्षित घरों को आम जनता के लिए उपलब्ध कराने के लिए परीक्षण शुरू 

असलम शेख और आदित्य ठाकरे का समर्थन था। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने अपने  जांच  आदेश में कहा गया है कि मालाड , मार्वे और आसपास के इलाकों में 49 अवैध स्टूडियो के निर्माण और सीआरजेड सहित एमडीजेड के उल्लंघन की शिकायत की गई थी। जिन्हें वर्ष 2021-22 में नोटिस भी जारी किया।

Read More मुंबई : मीठी नदी पर बने पुल के डिजाइन को बदलने का फैसला किया

आरोप लगाया गया है कि बिना परमिशन, नकली दस्तावेज , झूठे परमिशन के आधार पर हजारों वर्ग मीटर की जगह पर अवैध तरीके से स्टूडियो का निर्माण किया गया है।  इसमें मनपा एवं  महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी  के अधिकारियों की मिलीभगत है।

Read More मुंबई : नाव की यात्रा करने वालों के लिए लाइफ जैकेट अनिवार्य

मनपा आयुक्त ने अवैध  निर्माण की शिकायत को देखते हुए उपायुक्त हर्षद काले को जांच का आदेश दिया है। काले को  4 सप्ताह के भीतर पूरी मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया गया है । साथ ही  दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी सिफारिश करने की भी बात कही गई है। मनपा आयुक्त  ने  सात मुद्दों पर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है। जिसमे मनपा  के कई अधिकारियों के भी फंसने की आशंका जताई जा रही है।

Read More मुंबई : 20 दिसंबर तक मुफ्त में खुला रहेगा; दो दिन में 1500 लोगों ने की पोर्ट की सैर