कमाठीपुरा में मनसे नेता ने बुजुर्ग महिला की सरेराह की पिटाई, एनसीपी व शिवसेना ने साधा निशाना...

In Kamathipura, MNS leader thrashes elderly woman, NCP and Shiv Sena targeted...

कमाठीपुरा में मनसे नेता ने बुजुर्ग महिला की सरेराह की पिटाई, एनसीपी व शिवसेना ने साधा निशाना...

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कमाठीपुरा में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की पार्टी के एक नेता ने एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की। मनसे के नेता ने महिला की पिटाई इसलिए की, क्योंकि उसने अपनी दुकान (मेडिकल स्टोर) के सामने बांस पर विज्ञापन बैनर लगाने से मना कर दिया।

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कमाठीपुरा में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की पार्टी के एक नेता ने एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की। मनसे के नेता ने महिला की पिटाई इसलिए की, क्योंकि उसने अपनी दुकान (मेडिकल स्टोर) के सामने बांस पर विज्ञापन बैनर लगाने से मना कर दिया।

इस दौरान विवाद में मनसे के नेता ने महिला की सरेराह पहले थप्पड़ मारा, फिर उसे धमकाने लगा। कई बार महिला को धक्का भी दिया। वहीं, इस मामले में एनसीपी व शिवसेना ने मनसे पर निशाना साधा है। 28 अगस्त की इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने नागपाड़ा थाने में मामला दर्ज किया है।

Read More विरार-डहाणू लोकल ट्रेन में यात्रियों के बीच जमकर मारपीट

पुलिस ने इस मामले में मनसे के तीन नेताओं को हिरासत में लिया है। वीडियो में एक मनसे नेता बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई कर उसे धक्का देते और धमकी देते हुए दिख रहा है। हालांकि वीडियो में कुछ लोग बीच-बचाव कर इस महिला की मदद करते हुए भी दिख रहे हैं।

Read More पालघर : कानून-व्यवस्था बनाए रखने में बड़ी चुनौती; पुलिस पाटिलों के 500 से ज़्यादा पद रिक्त