Synthetic diamonds worth Rs 5 crore seized at Mumbai airport
Mumbai 

मुंबई एयरपोर्ट पर पांच करोड़ के सिंथेटिक हीरे जब्त, लैपटॉप के बैग में छिपाए गए थे

मुंबई एयरपोर्ट पर पांच करोड़ के सिंथेटिक हीरे जब्त, लैपटॉप के बैग में छिपाए गए थे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात CISF के जवानों ने 4.93 करोड़ रुपये के सिंथेटिक हीरों की तस्करी करने वाले शख्स को पकड़ा है. यात्री ने लैपटॉप बैग में हीरे छिपाकर रखे थे.CISF ने बताया कि 12 फरवरी की रात 1:18 बजे एक भारतीय यात्री भरतभाई गोविंदभाई नथानी बैंकॉक जाने के लिए NOK एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था. यह फ्लाइट 2:50 बजे टर्मिनल 2 से उड़ान भरने वाली थी. आवश्यक चेक-इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, वह अपने हैंड बैग के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र में पहुंचे.
Read More...

Advertisement