Hema Mumbarkar
Mumbai 

32 प्रदूषण फैलाने वाली जींस फैक्ट्रियों को प्रभाग प्रथम की सहायक आयुक्त हेमा मुंबरकर ने कराया ध्वस्त !

32 प्रदूषण फैलाने वाली जींस फैक्ट्रियों को प्रभाग प्रथम की सहायक आयुक्त हेमा मुंबरकर ने कराया ध्वस्त  ! कल्याण पूर्व के चिंचपाड़ा, वदारली क्षेत्र में कुछ जीन फैक्ट्री संचालकों ने इस क्षेत्र में सरकारी और निजी भूमि पर ग्रीन बेल्ट को नष्ट कर 32 जीन फैक्ट्री का निर्माण कर लिया था और क्षेत्र की जैव विविधता के लिए खतरा पैदा कर दिया था। इन जिन कारखानों की व्यवस्था लोहे के शेल्टर, सीमेंट की चादरें तैयार करके और उनमें महाभातिरन की बिजली लाइनों को चोरी-छिपे ले जाने से शुरू हुई थी। इन जींस फैक्ट्रियों से होने वाले प्रदूषण को लेकर स्थानीय नागरिकों ने  सहायक आयुक्त हेमा मुंबरकर से शिकायत की थी.
Read More...

Advertisement