चलती ट्रेन पकड़ने के प्रयास में यात्री का संतुलन खोने की वजह से यात्री गिरा टीसी ने बचाई जान
By: Rokthok Lekhani
On
मुंबई की लाइफ लाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन जो कि यात्रियों के लिए एक जगह से दूसरी जगह का सफर बड़े आसानी से और कम समय मे करवाती है ऐसे में कुछ यात्री चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश करते है और अपनी जान को झोखिम में दाल देते है ।
https://youtu.be/6rZRB3L2ZxU
ऐसे में हमने बहुत से करिश्मा में देखे है आज ऐसा ही एक यात्री की जान एक टिकट चेकर ने बचाई । घटना मुंबई के सबसे भीड़भाड़ वाला स्टेशन मानेजाने वाला दादर स्टेशन की है जहां एक यात्री चलती ट्रेन पकड़ने का प्रयास करता है और नाकाम होता है और चलती ट्रेन से गिर जाता है स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे एक टीसी मौके पर उस यात्री को खींच लेता है ।

